wheat rate hike : गेहूं उत्पादक किसानों को अब डबल खुशखबरी मिली है। दरअसल पिछले काफी दिनों से सिथिर बने हुए गेहूं के रेट अब अचानक बढ़ने लगे हैं। इसके साथ ही सरकार ने हाल ही में गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP में बढ़ोतरी की है यानी साल 2026-27 में किसानों को गेहूं का अधिक रेट मिलेगा। चलिए नीचे खबरों में विस्तार से जानते हैं। आज का मंडी भाव –
गेहूं के रेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। अब आए दिन गेहूं के रेट नया रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। सरकार ने साल 2025 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP (Wheat MSP) 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव MSP से ऊपर चल रहा है। इससे किसानों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है।
मंडियों में गेहूं के रेट (Gehu Ka Bhav) बढ़ने से किसान अब स्टॉक गेहूं को लेकर पहुंच रहे हैं। इसी के साथ केंद्र सरकार ने किसानों को एक तोहफा दिया है। दरअसल सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP में बढ़ोतरी की है MSP (MSP Hike Update) में 160 रुपए का इजाफा किया गया है यानी साल 2026-27 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य अब 2585 रुपए क्विंटल तय कर दिया गया है।
MSP से ऊपर चल रहा गेहूं का भाव
फिलहाल ज्यादातर मंडियो में गेहूं और सरसों के भाव में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज 4 नवंबर 2025 को गेहूं का अधिकतम भाव 2850 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है, हालांकि गेहूं का न्यूनतम भाव (wheat minimum price) 2400 प्रति क्विंटल है। ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP (wheat MSP) से 450 प्रति क्विंटल महंगी बिक रही है। हालांकि कुछ मंडियों में गेहूं के भाव कम भी है। यह अंतर गेहूं की किस्म और गुणवत्ता के कारण है।
दिल्ली मंडी लारेंस रोड
एमपी लाइन गेहूं का भाव 2810 से 2815
यूपी लाइन गेहूं का भाव 2810 से 2815
राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2810 से 2815
दाहोद मंडी
गेहूं मिल भाव 2640
गेहूं बाजार भाव 2645
मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2661
देहरादून मंडी
गेहूं 1% छूट भाव 2720
इंदौर छावनी मंडी
गेहूं मिल भाव 2600 से 2700
पटना मंडी
गेहूं 2% छूट भाव 2730
कोयम्बटूर मंडी
गेहूं नेट भाव 2960 से 2990
सिवानी मंडी
गेहूं भाव 2575
जोधपुर मंडी
गेहूं 1% छूट भाव 2700
खन्ना मंडी
गेहूं नेट भाव 2660 से 2670
श्री गंगानगर मंडी
गेहूं नेट भाव 2700
अमृतसर मंडी
गेहूं नेट भाव 2650
अलवर मंडी
गेहूं भाव 2700
देवास मंडी
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2400 से 2500
गेहूं मालवराज भाव 2500 से 2600
गेहूं लोकवान भाव 2700 से 3100
मुजफ्फरपुर मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2670 से 2720
बेगूसराय मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2670 से 2720
नजफगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2550 से 2600
नरेला मंडी
गेहूं भाव 2580 से 2650
उज्जैन मंडी
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2400 से 2450
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2490
औरैया मंडी
गेहूं भाव 2480
बहराइच मंडी
गेहूं भाव 2510
