Mahindra Scorpio N facelift : भारतीय कार बाजार में पिछले कई सालों से बड़ी-बड़ी कंपनियों को मात देती आ रही महिंद्रा कंपनी की हर एक गाड़ी लोगों को कभी पसंद आ रही है। महिंद्रा कंपनी की गाड़ी स्कॉर्पियो तथा थार का जलवा लोगों के बीच काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। महिंद्रा कंपनी की गाड़ी स्कॉर्पियो एन फेसलिफ्ट ने भी ग्राहकों के इंतजार को खत्म कर दिया है।
महिंद्रा कंपनी के ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। यह कंपनी अपनी गाड़ियों में हर एक आधुनिक फीचर ऐड कर रही है जिसकी वजह से ग्राहक महिंद्रा कंपनी की गाड़ियों खरीदने के लिए लाइनों में लगे रहते हैं। कंपनी की कई गाड़ियां ऐसी है जो लोगों के दिलों में छा गई है जैसे महिंद्रा थार, थार रॉक्स, Mahindra Scorpio Classic तथा महिंद्रा स्कॉर्पियो एन। आपको बता दे की महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अपनी पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो एन वर्जन पर काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी की तरफ से अभी तक इसे जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है।
महिंद्रा कंपनी के ग्राहक बीते कई दिनों से स्कॉर्पियो एन के फेसलिफ्ट वर्जन (Mahindra Scorpio N facelift) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
हो सकते है ये बड़े बदलाव
मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है की इस गाड़ी को जिस समय टेस्टिंग पर देखा गया है तो वह पूरी तरह से कैमरेज से ढकी हुई थी, इसलिए डिजाइन में हुए बदलावों का पता लगाना मुश्किल है। बाहर से देखने में यह गाड़ी पहले जैसी ही लग रही है, लेकिन इसमें विडों की लाइन पर ‘स्कॉर्पियन टेल’ डिजाइन दिखाई दे रहा है। अगर यह फेसलिफ्ट वर्जन (Scorpio N facelift) है, तो सबसे ज्यादा बदलाव फ्रंट एंड में होने की संभावना है।
फ्रंट एंड में हो सकते है ये बदलाव-
नई ग्रिल
स्पोर्टी बंपर
अपडेटेड हेडलाइट्स
बदली हुई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट सिग्नेचर
इंटीरियर और फीचर्स अपग्रेड
इंटीरियर होगा कुछ ऐसा
स्कॉर्पियो एन फेसलिफ्ट के इंटीरियर (Scorpio N Facelift Interiors) में भी कई बदलाव हो सकते हैं। इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ (panoramic sunroof) सुविधाएं शामिल हो सकती हैं। ये अपडेट इस गाड़ी को और भी आकर्षक और आधुनिक बना सकते हैं।
ऑडियो सिस्टम में भी बदलाव की संभावना
XUV700 फेसलिफ्ट की तरह स्कॉर्पियो एन फेसलिफ्ट का ऑडियो सिस्टम (Audio system of Scorpio N facelift) भी सोनी से हारमन कार्डन की ओर जा सकता है। सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट को अब ज्यादा वेरिएंट में शामिल किया जा सकता है, जो अभी सिर्फ प्रीमियम Z8L ट्रिम तक ही सीमित है।
इंजन में बदलाव को लेकर क्या कहना…?
अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्कॉर्पियो एन फेसलिफ्ट वर्जन में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।
2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन जो 200 bhp और 370 Nm टॉर्क जनरेट करेगा
2.2L टर्बो डीज़ल इंजन जो 172 bhp और 370 Nm टॉर्क जनरेट करेगा
4WD कॉन्फिगरेशन की संभावना
स्कॉर्पियो एन फेसलिफ्ट में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4WD कॉन्फिगरेशन दोनों विकल्प मिलने की संभावना है। Mahindra Scorpio N लॉन्च के बाद से ही ब्रांड की बिक्री में अच्छा इजाफा हुआ है, इसलिए कंपनी का यह बड़ा अपडेट इसकी लोकप्रियता को और बढ़ा सकता है।
