Aadhar card Updates :आम नागरिकों को सुविधाएं प्रोवाइड कराने के लिए सरकार की ओर से कई कोशिशे की जा रही है और अब सरकार की ओर से आम नागरिकों को बड़ी सौगात दी जा रही है।सरकार की योजनाएं हो या फिर अन्य कोई डॉक्यूमेंट का काम हो, आधार कार्ड बेहद जरूरी हो गया है। ऐसे में आप अपना आधार कार्ड घर बैठे अपडेट कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे आधार अपडेट कर सकते हैं।
अगर आप भी कई दिनों से आधार अपडेट कराने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर में ऐसे प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप घर बैठे अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं, क्योंकि अब हाल ही में सरकार की ओर से आधार अपडेट (aadhaar address update) की सुविधा पहले से आसान कर दी गई है। आइए खबर में जानते हैं आधार अपडेट के इस प्रोसेस के बारे में।
इस प्रोसेस को फॉलो कर कर लेंगे आधार एड्रेस अपडेट
आप घर बैठें ऑनलाइन आधार एड्रेस अपडेट कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होगा। जैसे की सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर ‘Document Update’ पर क्लिक कर ‘Submit’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आधार नंबर को फिल करना होगा।
उसके बाद मोबाइन नंबर पर आए OTP से वेरिफाई करें और ‘Address Update’ का चुनाव करें और उसके बाद फिर आप दस्तावेजों के माध्यम से अपडेट करेंगे या परिवार के मुखिया के आधार से इसमे जानकारी फिल करें और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
एड्रेस वेरिफिकेशन इतने दिन में होगा पूरा
इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद एकॉलेजमेंट रिसीट डाउनलोड कर लें। ऐसा करने के बाद आपके पास जो रिसीट आएगी। वो रिसीट 14 अंकों का URN (Update Request Number) देती है, जिससे आप स्टेटस चेक कर सकते हैं। उसके बाद UIDAI को एड्रेस वेरिफिकेशन को पूरा करने में तकरीबन 30 दिन का वक्त लग सकता है। अगर आप ऑनलाइन आधार एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं तो बता दें कि ऑनलाइन एड्रेस अपडेट की सुविधा 14 जुलाई 2026 तक पूरी तरह फ्री रखी गई है।
अपडेट प्रोसेस में लगता है इतना वक्त
आधार अपडेट (aadhaar card update)पर चार्जेज की बात करें तो UIDAI की ओर से संशोधन के लिए नई फीस तय की है। इन चार्जेज में जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक्स जैसे अपडेट शामिल है। हालांकि ये अपडेट सिर्फ आधार सेवा केंद्र पर ही होंगे और फीस के तौर पर इन संशोधन के लिए 75 से 125 रुपए (aadhaar card update fees) तक की फीस तय की गई है।
UIDAI के मुताबिक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट जमा करते ही एड्रेस अपडेट प्रोसेस में 90 दिन तक का वक्त लग सकता है और इससे ज्यादा का वक्त अगर लगता है तो ऐसे में 1947 पर आप कॉनटेक्ट कर सकते हैं।
ऐसे करें UIDAI वेबसाइट पर स्टेटस चेक
अगर आप आधार का अपडेट स्टेटस देखना चाहते हैं तो आप UIDAI वेबसाइट पर ‘Aadhaar Update Status’ पेज पर जा सकते हैं। वहां जाकर URN या आधार नंबर डालकर आप स्टेटस चेक कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए OTP से वेरिफिकेशन करना बेहद जरूरी है। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या PAN कार्ड को भी UIDAI की साइट (UIDAI site) से आधार से लिंक किया जा सकता है तो बता दें कि नहीं, ऐसा बिल्कूल नहीं है, क्येांकि इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट (Income Tax Department website) पर ही PAN-आधार लिंकिंग हो सकती है।
एक ओर सवाल यह उठ रहा है कि क्या नाम, DOB और मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदल सकते हैं। बता दें कि ऐसा नहीं है। ऑनलाइन तो सिर्फ एड्रेस अपडेट (address update) हो सकता है और बदलावों के लिए आपको आधार सेवा केंद्र में विजिट करना होगा।
