Railway Line :उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहां पर एक और नई रेलवे लाइन को बिछाया जाएगा। इस रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) की प्रक्रिया भी शुरू होने वाला है। इस लिए 5 गांवों का गजट जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
यूपी में अब एक नई रेल लाइन को बिछाया जाने वाला है। इस रेल लाइन लाइन के बिछने की वजह से आ लोगों को काफी लाभ होगा। इसके अलावा आसपास के इलाकों (New Railway Line) में रोजगार के भी नए नए मौके मिलेंगे। इस रेल लाइन को बिछाने की लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है। खबर में जानिये इस बारे में।
दूसरे चरण में इन गांव की भूमि होगी अधिग्रहित
यूपी में अब एक और नई रेल लाइन को बिछाने की तैयारी हो रही है। बता दें कि अब यूपी में नई रेल लाइन को बिछाने के लिए भूमि अधिग्रहण (New Railway Line in UP) की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। इसके लिए रेलवे ने दूसरे चरण के पांच गांवों देउरवा, जंगल जोगिया, अलहदिया महदेवा, गोपालपुर और कम्हरिया खुर्द में भूमि अधिग्रहण की प्रकिया को तेज कर दिया है।
इसके लिए गजट को भी जारी करने की डिमांड रखी गई है। इस स्थिति में अगले सप्ताह तक गजट जारी होने की उम्मीद है। गजट के जारी होने के बाद इन गांवों में भूमि अधिग्रहण (Land acquisition for Railway Line) की प्रक्रिया को तेज कर दिया जाएगा।
इलेक्ट्रिक रेल लाइन का होगा निर्माण
जारी किये गए अपडेट के मुताबिक महराजगंज में 52.70 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेल लाइन का निर्माण करने का प्रस्ताव रखा गया है। ये रेल लाइन घुघुली से महराजगंज होते हुए आनंदनगर जंक्शन (Anandnagar Junction) तक जाने वाली है। परियोजना में 958.27 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। इसके लिए सरकार 52 गांवों की भूमि का अधिग्रहण करेगी।
ये रेल लाइन 52 गांव से होते हुए घुघली रेलवे स्टेशन को महराजगंज और आनंदनगर जंक्शन (Maharajganj and Anandnagar Junction) से कनेक्ट करेगी। इसकी वजह से यात्रा में सुगमता आएगी। हालांकि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलने वाली है। इसकी वजह से राज्य में रोजगार के भी नए नए मौके बनेंगे। परियोजना के लिए कुल 194 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) की जरूरत रहने वाली है।
इतनी भूमि का हो गया है अधिग्रहण
अभी तक सरकार ने 52 में से 29 गांव की भूमि को अधिग्रहित (Land acquisition for New Railway line) कर लिया है। जिन किसानों की भूमि को अधिग्रहित किया गया है उनको 438.95 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। वहीं बाकी की राशि भी जल्द ही किसानों को दे दी जाएगी।
इसके अलावा जिन पांच गांवों में गजट अधिसूचना जारी होने वाली है, वहां पर किसानों और स्थानीय निवासियों के बीच इस परियोजना (New Railway line Project) को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग इस परियोजना के हित में हैं, वहीं कुछ लोग इस परियोजना के खिलाफ है। इस रेल लाइन के बनने की वजह से यात्रियों को यात्रा करने लाभ होगा। इसके अलावा माल ढुलाई में भी आसानी होगी।
ड्रोन सर्वे हुआ शुरू
रेलवे विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। ये रेल परियोजना घुघली से महराजगंज (Ghughuli to Maharajganj Rail project) तक बनेगी। इस रेल लाइन की लंबाई 24.8 किमी होगी, जिसका निर्माण कार्य अब शुरू हो चुका है। रेल लाइन के रूट के लिए ड्रोन से सर्वे किया जा रहा है।
