Delhi NCR Property Rate :दिल्ली एनसीआर में प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। ऐसे में अब दिल्ली एनसीआर में लोग घर की खरीदी नहीं कर रहे हैं। लेकिन अब घरों की खरीदी (Property Buying Tips) में लोग इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से दिल्ली एनसीआर के इन घरों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
दिल्ली-एनसीआर में रियल एस्टेट बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि अब लोग घरों की खरीदी करने में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे हैं। इसके कारण घरों की बिक्री (House sale in Delhi) में गिरावट दर्ज करी जा रही है। लगातार बढ़ रही प्रॉपर्टी की कीमतों में की वजह से खरीदार घरों की खरीदी नहीं कर रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
इतने आवासिय घरों की हो चुकी है बिक्री
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही की तिमाही में कितने घरों की बिक्री की जा रही है। इस अवधि के दौरान घरों की बिक्री (Sale of homes in Delhi) मामूली रूप से बढ़कर 96,827 इकाइयों पर जा पहुंची है। बता दें कि रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉटकाम ने हाल ही में नई रिपोर्ट पैश कर दी है। पिछले साल यहां पर 96,544 आवासीय घरों की बिक्री की गई थी।
आवासीय परियोजनाओं की संख्या में आया उछाल
इस दौरान नई आवासीय परियोजनाओं की पेशकश बढ़कर 94,419 इकाइयों तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल यह संख्या 91,863 थी। इस आवासीय पोर्टल (Real Estate Market of delhi) का स्वामित्व रखने वाली कंपनी आरईए इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रवीण शर्मा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में लगातार बढ़ती कीमतों ने किफायती आवासीय खंड में आने वाली मांग पर खासा असर डाला है।
प्रीमियम घरों की डिमांड में आई तेजी
एक्सपर्ट्स ने बताया है कि प्रीमियम घरों की डिमांड (India real estate market) में लगातार तेजी देखी जा रही है। हालांकि किफायती आवासीय श्रेणी में आपूर्ति सीमित ही रही है। डेवलपर भी आवासीय श्रेणी के घरों की खरीदी करने की ओर प्रोत्साहित कर रहे हैं। ऐसे में निजी यूज के लिए घर खरीदने वाले उपभोक्ताओं की घर खरीद (property sales decline) पाने की क्षमता में भी सुधार दर्ज किया जा रहा है।
इतनी इकाइयों की हो चुकी है बिक्री
जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक सितंबर तिमाही के अंदर दिल्ली-एनसीआर के बाजार में घरों की बिक्री में 14 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। इसके बाद ये घटकर 8,668 इकाइयों पर आ गई है। बेंगलुरु में घरों (housing market trends) की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ गई है। इसके बाद ये 13,688 इकाइयों पर जा पहुंची है।
हालांकि चेन्नई में ये 51 प्रतिशत तक बढ़कर 5,389 इकाई पर जा पहुंची है। मुंबई (major cities property sales) क्षेत्र में चार प्रतिशत गिरकर 28,690 इकाइयों पर पहुंच गई है। कोलकाता की बात करें तो यहां पर ये 43 प्रतिशत वृद्धि के साथ 4,007 इकाइयों पर बिक गई है। हैदराबाद में ये पांच प्रतिशत बढ़कर 12,138 इकाइयों पर पहुंच गई है।
