Gold – Silver Price : सोने व चांदी की कीमतों में बीते काफी दिनों से गिरावट देखने को मिल रही थी। लेकिन अब एक बार फिर से सोने और चांदी के रेट में जबरदस्त इजाफा हुआ है। आज यानी 7 नवंबर को सोने ने लंबी छलांग लगाई है और चांदी के रेट (Silver Price) भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर आप आभूषण खरीदने की तैयारी कर रह रहे हैं तो आपने शहर का ताजा रेट जान लें।
त्योहारी सीजन के चलते सोने व चांदी की डिमांड बढ़ने से रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही त्योहारों का सीजन खत्म होता है सोने व चांदी के भाव में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। पिछले 10 दिनों से सोना लगातार सस्ता होता जा रहा था। आज 7 नवंबर 2025 को सोने के भाव (Sone Ka Bhav) में तूफानी तेजी आई है। इसके साथ ही चांदी के रेट (Silver Rate Hike) भी चढ़े हैं।
एक हफ्ते के निचले स्तर के बाद, सोने और चांदी की कीमतों ने लंबी ढांक लगाई है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 1,22,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। आज सबसे अधिक तेजी 24 कैरेट (24 carat gold rate) में 4,300 रुपये प्रति 100 में देखने को मिली है। वहीं, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमतों की बात करें तो आज अच्छी-खासी बढ़ौतरी हुई है।
MCX पर सोने चांदी का रेट –
अमेरिका में राजनीतिक अनिश्चितता और चीन व ऑस्ट्रेलिया में मज़बूत मांग के चलते सोने और चांदी की कीमतों (MCX Gold Silver Rate Today) को सपोर्ट मिला है। हालांकि, डॉलर के 100 के पार जाने के कारण यह बढ़त सीमित रही है। MCX पर सोना 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से स्तर से भी ऊपर जा पहुंचा है और MCX पर चांदी की कीमत 1,48,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।
24 कैरेट सोने का लेटेस्ट प्राइस –
आज 24 कैरेट सोना (24 carat gold rate) 430 रुपये महंगा होकर 1,21,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है, जबकि 100 ग्राम सोने के दामों में 4,300 रुपये की बढ़ौतरी दर्ज की गई है इसके बाद इसका रेट 12,19,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। इस बीच, गुरुवार को 8 ग्राम सोना (Gold Rate Hike) 344 रुपये महंगा हुआ है जिसके बाद इसका रेट 97,528 रुपये हो गया और 1 ग्राम सोना 43 रुपये उछलकर 12,191 रुपये पर जा पहुंचा।
कहां पहुंची 23 कैरेट सोने की कीमत?
आज 7 नवंबर 2025 को 22 कैरेट से कम सोने (22 carat gold rate) में 400 रुपये बढ़ौतरी देखने को मिली है इसका बाद 22 कैरेट सोने का भाव 1,11,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। अब 100 ग्राम सोने की कीमतों की बात करें तो इसमें 4,000 रुपये की बढ़त के साथ यह 11,17,500 रुपये पर जा पहुंचा है और 8 ग्राम 320 रुपये महंगा होकर 89,400 रुपये हो गया है।
18 कैरेट सोने का लेटेस्ट रेट –
आज 18 कैरेट सोना (Sone Ka taja Bhav) 320 रुपये महंगा होकर 91,430 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकी 100 ग्राम सोने में 3,200 रुपये की तेजी के बाद इसका रेट 9,14,300 रुपये हो गया है और 8 ग्राम सोना 256 रुपये बढ़कर 73,144 रुपये और 1 ग्राम सोने की कीमत 32 रुपये बढ़कर 9,143 रुपये हो गई है।
भारत में सिल्वर का रेट –
भारत में आज यानी 7 नवंबर को चांदी (Silver Rate Hike) 1,000 रुपये महंगी होकर 1,51,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। आज सबसे सस्ती चांदी 1 ग्राम में बिक रही है दरअसल यह 151 रुपये है। इसके अलावा, 100 ग्राम और 10 ग्राम चांदी का भाव 15,100 रुपये और 1,510 रुपये है।
