Car offers : कारों की बढ़ रही डिमांड को देख कंपनियों की तरफ से भी उन पर नए-नए ऑफर पेश किया जा रहे हैं। अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं गाड़ियों की उसे लिस्ट के बारे में जिनकी आप नवंबर महीने में खरीददारी करके लाखों रुपए की बचत कर सकते हैं।
बदल रहे जमाने के साथ-साथ गाड़ियों की डिमांड भी मार्केट में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। हर कोई अपनी खुद की नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहा है। लोगों का मानना है कि अक्सर त्योहारों के मौके पर ही गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर किए जाते हैं, लेकिन अब आपको नवंबर महीने में भी गाड़ियां काफी कम रेट पर मिल जाएंगी। अगर आप भी नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए चेक करते है वो लिस्ट जिसमें उन गाडियों के बारे में बताया गया है जिन पर इन दिनों काफी ज्यादा ऑफर मिल रहा है।
इन कारों पर मिल रहा काफी ज्यादा ऑफर
होंडा सिटी
वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda City) पिछले कई सालों से भारतीय बाजार में राज कर रही है। इन दिनों कंपनी की गाड़ी होंडा सिटी पर काफी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप नवंबर महीने में होंडा सिटी गाड़ी के SV, V और VX वेरिएंट की खरीदारी करते हैं तो आप इस पर 1.52 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी द्वारा पेश किए गए इस ऑफर में एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी और स्क्रैपेज स्कीम शामिल है।
टाटा इलेक्ट्रिक पंच
टाटा की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV पर इस महीने 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 60,000 रुपए का ग्रीन बोनस और 40,000 रुपए तक का एक्सचेंज/स्क्रैपेज ऑफर शामिल है। Punch EV की कीमत 9.99 लाख रुपए से 14.44 रुपए लाख तक है। इसमें 25kWh और 35kWh बैटरी पैक मिलते हैं, साथ ही 3.3kW और 7.2kW चार्जर ऑप्शन दिए गए हैं।
अमेज
होंडा अमेज़ (Honda Amaze) इस महीने और भी सस्ती हो गई है। कंपनी इसके सेकंड-जनरेशन मॉडल पर 95,000 रुपये तक के फायदे दे रही है, जिसमें 25,000 का कैश डिस्काउंट और 35,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। साथ ही लॉयल्टी और कॉर्पोरेट ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
थर्ड-जनरेशन Amaze ZX MT पर 67,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। Amaze V MT/CVT और ZX CVT वेरिएंट्स पर 28,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। दोनों जेनरेशन मॉडल्स के लिए 20,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बेनिफिट भी मौजूद है। सेकंड-जनरेशन Amaze की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये और थर्ड-जनरेशन मॉडल की 7.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
