Cheapest Market In Delhi : सर्दियों के मौसम का आगाज हो गया है और ऐसे में अगर आप भी सर्दियों के कपड़ों की शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर में दिल्ली (Cheapest Market In Delhi) के ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप कम बजट में सर्दियों के कपड़ों की शापिंग कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के इन मार्केट के बारे में।
वैसे तो दिल्ली में कई ऐसे मार्केट हैं जहां आपको कम दाम में ट्रेंडी लूक देखने को मिलेंगे। अगर आप सर्दियों की शापिंग करने का सोच रहे हैं तो दिल्ली के इन टॉप मार्केट के बारे में जा सकते हैं। इन मार्केट (Delhi Best Market) में आप बेहद कम कीमत में अच्छी क्वालिटी के और स्टाइलिश विंटर कपड़े ले सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के इन टॉप मार्केट के बारे में।
दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट
दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market in Delhi) भी कम बजट में स्टाइलिश कपड़े खरीदने के लिए एकदम बेस्ट हैं। इस मार्केट में आपको बेहद कम कीमत में स्वेटर, जैकेट, हूडी, स्कार्फ, मफल और ओवरकोट की अच्छी क्वालिटी देखने को मिलेगी। दिल्ली के इस मार्केट में कपड़ों की अच्छी क्वालिटी 200 से 1000 रुपये के बीच होती हैं।
लाजपत नगर मार्केट में करें विजिट
एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़ों की शापिंग के लिए आप दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market In Delhi) में विजिट कर सकते हैं। दिल्ली का इस बाजार में आपको गर्म सूट, कुर्ती, शर्ट, पैंट और कई डिजाइन के कपड़े बेहद कम कीमत में मिलेंगे और साथ ही थर्मल वियर, स्वेटर, कार्डिगन और ऊनी शॉल भी आपको बेहद कम रेंज में मिल जाएगी। इस मार्केट में आपको हर बजट के लिए ट्रेंडी लूक के आूप्शन मिल जाएंगे।
दिल्ली का जनपथ मार्केट
दिल्ली का जनपथ मार्केट (Janpath Market in Delhi) भी स्टाइलिश और यूनिक विंटर कपड़ों के लिए लोगों के बीच काफी मशहुर हैं। दिल्ली के इस मार्केट में हिमाचल, कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट की हैंडमेड ऊनी चीजें भी देखने को मिलती हैं। आप इस मार्केट में ऊनी शॉल, पोंचो, मफलर, फुल स्लीव्स जैकेट जैसी चीजें बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।
दिल्ली का करोल बाग मार्केट
इसके साथ ही आप चाहे तो दिल्ली के करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market in Delhi) में जा सकते हैं। जो लोग किफायती दाम में अच्छी क्वालिटी की चीजें चाहते हैं, उनके लिए ये मार्केट एकदम बेस्ट है। इस मार्केट में आपको बेहद कम कीमत में लेदर जैकेट्स, ऊनी कोट, जींस और स्वेटशर्ट्स जैसे कई ऑप्शन बेहद कम कीमत में देखने केा मिल सकते हैं। दिल्ली का यह मार्केट सर्दियों के कपड़ों की शापिंग के लिए एकदम बेस्ट है।
दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट
सर्दियों की शॉपिंग के लिए दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट (Chandni Chowk Market in Delhi) भी काफी मशहुर है। आपको इस मार्केट में हर तरह के कपड़े और एक्सेसरीज बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे। दिल्ली के इस मार्केट में आप ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह के कपड़े बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।
तिब्बती मार्केट में करें शापिंग
आप चाहे तो शापिंग के लिए तिब्बती मार्केट (Tibetan Market in Delhi) में जा सकते हैं। इस मार्केट में आपको ऊनी जैकेट, कोट और जूते क्वालिटी का बड़ा कलेक्शन देखने को मिलेगा। आप यहां इस मार्केट में बजट में यूनिक और विंटर हु्डी ले सकते हैं।
