Famous Night Club : जब भी बात नाइटलाइफ की होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली में कई ऐसे कल्ब हैं जहां पर आप अपने दोस्त और पार्टनर के साथ इंजॉय करने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं इन क्लब के बारे में पूरी जानकारी-
अगर आप दिल्ली या फिर आसपास के इलाकों में रहते हैं और दोस्तों या पार्टनर के साथ नाइट लाइफ एंजॉय करने की सोच रहे है और बेस्ट क्लब की तलाश कर रहे हैं जो देर रात तक ओपन रहते हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको दिल्ली के बेस्ट क्लब के बारे में बताने जा रहे हैं।
वैसे तो राजधानी में अनेकों नाइटक्लब (Night Club in Delhi) हैं लेकिन सबसे शानदार क्लब की बात करें तो प्रिवी नाइट क्लब का नाम आता है। ये सिर्फ दिल्ली का ही नहीं बल्कि देश का सबसे शानदार नाइट क्लब्स है। इस क्लब की लोकेश्न के बारे में बात करें तो ये क्लब दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित है। इस क्लब में बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी आते हैं।
1. Tryst Night Club
ट्रिस्ट नाइट क्लब भी दिल्ली के फेमस नाइट क्लब में शुमार है। ट्रिस्ट नाइट क्लब दिल्ली का ही नहीं बल्कि भारत का सबसे फेमस क्लब (Delhi Best Night Club) है। ये क्लब विदेशों में भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। दिल्ली में जब भी टूरिस्ट आते हैं तो वे इस क्लब में जरुर आते हैं। इस क्लब में कई बार सेलिब्रिटीज भी स्पॉट किये जा चुके हैं।
2. The Electric Room
अगर प्रीमियम नाइटक्लब के बारे में बात करें तो इसमें The Electric Room का नाम शुमार है। इस क्लब की लोकेश्न के बारे में बात करें तो ये क्लब लोधी होटल के अंदर स्थित है। इस नाइट क्लब (Night Club) में कई बार बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज को भी स्पॉट किया गया है।
3. Kitty Su Club
Kitty Su क्लब का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। ये क्लब दिल्ली के टॉप क्लब (Delhi Top Club) में शुमार है। सालों से इस क्लब को देशभर में पसंद किया जाता है। दिल्ली के कई बड़े इनफ्लुएंसर्स और बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज के बच्चे भी इस नाइट क्लब में कई बार देखे जा चुके हैं।
4. Bocha Night Club
साउथ दिल्ली के क्लब के बारे में बात करें तो इसमें Bocha नाइट क्लब को शामिल किया गया है। इस नाइट क्लब को देशभर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस क्लब की चर्चाएं भी आए दिन सोशल मीडिया पर जानी जाती है।
5. Playboy Club
Playboy Club का नाम भी इस लिस्ट में हैं। इस नाइटक्लब (Best Nightclubs in Delhi) को देशभर में जाना जाता है। दिल्ली के इस नाइट क्लब को दुनिया के हर कोने में जाना जाता है। जब भी कोई व्यक्ति दिल्ली में नाइटलाइफ को इंजॉय करने के बारे में सोचता है तो उनके मन में सबसे पहले प्लेबॉय क्लब का नाम आता है। इस क्लब का इंटिरियर भी काफी जबरदस्त है।
6. Lord of the Drinks
Lord of the Drinks भी इस लिस्ट में शामिल है। नाइट क्लब में आपको खाने की भी बंपर वेराइटी मिल जाती है। इस क्लब में लड़कियां और महिलाएं भी इंजॉय करने के लिए आती है। इस क्लब में कई बार बॉलीवुड सैलिब्रेटी को भी स्पॉट किया गया है।
