Hero Lectro C8: आज का यह आधुनिक युग इलेक्ट्रिक व्हीकल का है और यदि आप आज भी पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप पर्यावरण को दूषित करने के साथ-साथ अपना पैसा भी गलत जगह इस्तेमाल कर रहे हैं.
अगर आप कॉरपोरेट सेक्टर में काम करते हैं और अपने लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं तो आपको Hero Lectro C8 इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जान लेना चाहिए क्योंकि साइकिल में हमें 30 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं. और इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आप मात्र ₹4000 देकर अपने घर लेकर आ सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक साइकिल का पूरा फाइनेंशियल प्लान जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़िए..
Hero Lectro C8 का अल्युमिनियम फ्रेम:
इस साइकिल को हल्का बनाने के लिए हीरो ने इसकी फिल्म को अल्युमिनियम से बनाया है जो साइकिल को ड्यूरेबल भी बनता है. हल्का वजन होने के कारण यह साइकिल की मोटर पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता और यह सिंगल चार्ज में हमें 30 किलोमीटर तक की लंबी रेंज प्रदान कर देती है.
Hero Lectro C8 का वजन कम होने के कारण इस साइकिल को चलाना बेहद आसान है और यह साइकिल आपको एक कंपैटिबल रीडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए ही डिजाइन करी गई है. हल्का वजन और पावरफुल मोटर होने के कारण यह इलेक्ट्रिक साइकिल 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच जाती है जो शहरी इलाकों में साइकिल को चलाने के लिए एकदम परफेक्ट बना देती है.
Hero Lectro C8 की पावरफुल मोटर:
Hero Lectro C8 के अंदर कंपनी ने ₹250 वाट की ब्रशलैस डीसी मोटर लगाई है जो इस साइकिल को 40 न्यूटन मीटर की तोर प्रोड्यूस करके देता है. यह मोटर इतनी दमदार है कि इस साइकिल को आप ही एरियाज में बेहद आसानी से चला पाएंगे.
Hero Lectro C8 की लंबी रेंज:
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल के अंदर 5.8Ah लिथियम आयन बैटरी लगाई है जो साइकिल को सिंगल चार्ज में 30 किलोमीटर तक चलने की क्षमता प्रदान करती है. इस प्राइस रेंज में 30 किलोमीटर रेंज प्रदान करने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल देखने को नहीं मिलती. 30 किलोमीटर की रेंज इस साइकिल को आपके रोज मरवा के कार्य को पूरा करने के लिए एकदम परफेक्ट बना देती है.
मिलते हैं 7 स्पीड से Shimano ड्राइव ट्रेन:
दुनिया की सबसे बड़ी गैर निर्माता कंपनी Shimano ने साइकिल के लिए स्पेशली 7 स्पीड गियर ड्राई ड्रिंक बनाए हैं जो आपको इस साइकिल के गियर शिफ्टिंग में कोई भी समस्या का सामना नहीं करने देती. इस साइकिल के अंदर हमें मैकेनिक डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलते हैं और आपको कंफर्टेबल राइट प्रदान करने के लिए हीरो ने इसके अंदर सस्पेंशन फोर्क लगाई है.
Hero Lectro C8 की प्राइस और फाइनेंशियल प्लान:
Hero Lectro C8 भारतीय बाजार में साइकिल की कीमत अभी Rs. 36,999* चल रही है. मगर आप इस साइकिल को मात्र 4007 रुपए देकर अपने घर लेकर आ सकते हैं. आप कोई साइकिल को खरीदने के लिए 47 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा और इस साइकिल की महीने की किस्त मात्र Rs. 1,159 की भरनी होगी. इस साइकिल की कीमत के ऊपर आपको 9.7% का ब्याज भी देना होगा और आपको यह किसने 36 महीने तक भरनी होगी.