Best Destination : नंवबर के महीने में ठंड का आगाजर हो जाता है और धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जाती है। इस गुलाबी ठंड में मौसम काफी सुहावना होता है और इस गुलाबी ठंड में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर में घूमने (November Vacation Spots) के लिए ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप फैमिली के साथ ट्रिप का प्लान कर सकते हैं।
नवंबर के महीने में न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा सर्दी होती है। नवंबर का ये हीना मौसम के लिहाज से काफी सुहाना होता है। इस वजह से इस महीने में घूमने का मजा भी अलग ही होता है। अगर आप भी नवंबर (Places to Visit in November) में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आइए खबर के माध्यम से देश की ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं, जहां आप इस महीने घूमने जा सकते हैं।
गोवा में लें सनसेट क्रूज का मजा
नवंबर का महीना गोवा (Goa Visit Place) घूमने के लिए भी एकदम परफेक्ट है। नवंबर के महीने में गोवा घूमने जा सकते हैं, क्योंकि इस महीने में न तो ज्यादा गर्मी और न ही उमस होती है। इस समय में यहां पर समुद्र का पानी भी शांत होता है। आप इस मौसम में यहां पर कालंगूट, बागा, अंजुना जैसे मशहूर बीचों का मजा भी ले सकते हैं। नवंबर में गोवा की नाइटलाइफ भी देखने लायक होती है और इस गुलाबी ठंड में बाजारों में रौनक लौट आती है। अगर आपने यहां सनसेट क्रूज का मजा नहीं लिया तो आप बहुत कुछ मिस कर देंगे।
उदयपुर में करें विजिट
इनके अलावा आप चाहे तो नवंबर माह में उदयपुर (Udaipur Best Places) घूमने जा सकते हैं। बीते महीने की तेज गर्मी के बाद इस समय में यहां का मौसम बेहद सुहावना हो जाता है। राजस्थान के उदयपुर में पिछोला झील में नाव की सवारी, सिटी पैलेस की भव्यता और सज्जनगढ़ किले से सनसेट का नजारा देखने लायक होता है। उदयपुर में ऐसी कई चीजें है, जोर आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे।
केरल के शांत वातावरण का लें मजा
नवंबर में केरल (Kerala tourist spots) भी बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ता है। मॉनसून के बाद यह पूरा राज्य एकदम हरा-भरा होता है आप इस राज्य में अलेप्पी की मशहूर बैकवाटर हाउसबोट में एक्सपलोर कर सकते हैं। केरल में इस महीने में मुन्नार की चाय की पहाड़ियों की सुंदरता पर लोग दिल हार बैठते हैं। इसके अलावा केरल में थेक्कडी के पेरियार नेशनल पार्क में वन्यजीवों को निहारना भी लोगों को काफी शानदार अनुभव देगा। अगर आप किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो केरल का शांत वातावरण लोगों को खुश कर देता है।
गुजरात का कच्छ का रण
इसके साथ ही आप चाहे तो गुजरात का कच्छ का रण (runn of kutch) देखने जा सकते हैं। रण उत्सव की शुरुआत इसी महीने से होती है। गुजरात में पूर्णिमा की रात को चांदनी में चमकता हुआ सफेद रेगिस्तान आखों की चमक को बढ़ा देता है। आप गुजरात के कच्छ के रण में कच्छ की संस्कृति, शिल्प कला और स्वादिष्ट व्यंजनों का का भी मजा ले सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन है मनाली
आप चाहे तो नवंबर के महीने में मनाली घूमने का प्लान कर सकते हैं। ये हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन (hill station of himachal pradesh) है और नवंबर के महीने में यहां बर्फ से ढकी पहाड़ियों का नजारा दिल खुश कर देता है। आप मनाली में सोलंग वैली में विजिट कर सकते हैं। साथ ही आप यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स आनंद ले सकते हैं। कुल्लू-मनाली की खासियत गर्म पानी के झरने हैं और खासतौर पर यहां प्राचीन मंदिर और वहां की संस्कृति देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।
