UP Expressway : यूपी में सड़कों की मजबूत कनेक्टिविटी के लिए नए-नए एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। अब जल्द ही यूपी में एक और नया लिंक एक्सप्रेस वे बनकर तैयार होने वाला है जिस पर तकरीबन 80 करोड़ रुपए की लागत आंकी गई है। यूपी में इस नए एक्सप्रेसवे (UP Expressway ) के निर्माण से किसानों को बंपर मुआवजा का फायदा मिल सकेगा। आइए खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।
योगी सरकार ने प्रदेश के विकास की गति को रफ्तार देने के लिए एक नए लिंक एक्सप्रेस वे की कवायद शुरू कर दी है। 80 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला यह एक्सप्रेस वे प्रदेश के अन्य जिलों के साथ मजबूत कनेक्टिविटी स्थापित करेगा। इस नए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि यह लिंक एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) कब तक बनकर तैयार हो जाएगा।
एक किलोमीटर के निर्माण पर आएगी इतनी लागत
यूपी के अन्य जिलों को कनेक्ट करने के लिए वैसे तो कई जगह लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। इन एक्सप्रेसवे के निर्माण में फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे का नाम भी शामिल है। प्रस्तावित फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे की शुरुआत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) कुदरैल से होगी और गंगा एक्सप्रेस-वे, सयाइजपुर पर जाकर ये एक्सप्रेसवे खत्म होगा।ये लिंक एक्सप्रेसवे यूपी का सबसे महंगा लिंक एक्सप्रेसवे (most expensive link expressway) होगा। जिसके एक किलोमीटर के निर्माण पर तकरीबन 83 करोड़ का खर्च आ सकता है।
सर्किल रेट से 4 गुणा ज्यादा मुआवजा
यूपी में इस नए प्रस्तावित लिंक एक्सप्रसवे (UP Link Expressway)के निर्माण के लिए हरदोई जिले की सवायजपुर तहसील के मरकडा, रायपुर, सैदपुर, कनकापुर उबरिया, सरसई एवं तिमिरपुर की जमीन को समझौते के आधार पर खरीदा जाएगा। इन गांवों से जमीन लेने पर किसानों को तकरीबन 50.65 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए जमीन के मूल्य का निर्धारण सर्किल रेट (circle rate) से 4 गुणा ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा।
महानगरों का आवागमन होगा सुगम
जैसे ही फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway) बनकर तैयार हो जाता है तो इससे गंगा एक्सप्रेस वे आगरा एक्सप्रेस वे के साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से सीधे तौर पर कनेक्ट हो जाएगा। जैसे ही ये एक्सप्रेसवे हरदोई से गुजरता है तो ऐसे में जिले के विकास को भी नई दिशा मिलेगी। हरदोई जिले में इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से महानगरों का आवागमन आसान हो जाएगा।
