Gold-Silver Rate : शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में फेर बदल का दौर जारी है। बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार नरमी देखी जा रही थी और आज 9 नवंबर को भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है। अगर आप भी आज सोना (Gold-Silver Rate ) खरीदने के बारे में सेाच रहे हैं तो ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज सर्राफा बाजार में सोने के रेट क्या चल रहे हैं।
इस लगन सीजन में सर्राफा बाजार में खुब रौनक देखने को मिल रही है और अब इस त्योहारी सीजन में गोल्ड-सिल्वर के भाव में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। अगर आप इन दिनों सोना (Gold Silver Price) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके पास सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में गोल्ड के दाम क्या चल रहे हैं।
कितने कम हुए सोने-चांदी के रेट
आंकड़ों के मुताबिक 24 कैरेट (Gold Rate Updates) के 10 ग्राम सोने की कीमत कम होकर 1,20,100 रुपये पर आ गई है। जबकि इससे पहले सोने की कीमत 1,20,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही थी, जिससे पता चलता है कि सोने की कीमतों में 570 रुपये की कमी आई है।
वहीं, 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव (Sone Ke Bhav) कम होकर 1,10,012 रुपये पर आ गया है, जबकि इससे पहले सोने के रेट 1,10,534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही थी। वहीं, 18 कैरेट के रेट कम होकर 90,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो इससे पहले 90,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
मुंबई में सोने के रेट
राजधानी दिल्ली (Delhi Gold Prices)में 24 कैरेट सोना 122160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 111990 रुपये, 18 कैरेट सोने का भाव 91660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, यहां पर एक किलो चांदी के रेट 152500 रुपये पर मिल रही है।
मुंबई में सोने का भाव
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना (24 carat gold in Mumbai) 122010 रुपये, 22 कैरेट सोना 111840 रुपये, 18 कैरेट गोल्ड 91510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। बात करें सिल्वर की तो यहां पर एक किलो चांदी के रेट 152500 रुपये पर चल रहे हैं।
चेन्नई में गोल्ड के रेट
चेन्नई (Chennai Gold Rate) 24 कैरेट सोना 122940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना 112690 रुपये, 18 कैरेट गोल्ड 93990 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, यहां पर सिल्वर के रेट 165500 रुपये पर बिक रही है।
कोलकाता में सोने के भाव
कोलकाता में सोने (gold rate in kolkata) की बात करें तो कोलकाता में 24 कैरेट सोना 122010 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 111840 रुपये, 18 कैरेट गोल्ड 91510 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बात करें सिल्वर की तो यहां पर सिल्वर के रेट 152500 रुपये पर चल रहे हैं।
चांदी की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी
सोने की अपेक्षा चांदी की कीमतें (Gold Silver Prices) शुक्रवार को कारोबारी घंटों में स्थिर रही और इसमें मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। चांदी की कीमत 33 रुपये बढ़कर 1,48,275 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,48,242 रुपये प्रति किलो थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी के रेट
वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों (Gold prices in futures market) में इजाफा देखा जा रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर 05 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट के सोने के दाम 0.25 प्रतिशत बढ़कर 1,20,915 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, चांदी का 05 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट के रेट 0.88 प्रतिशत बढ़कर 1,48,361 रुपये पर आ गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों (Gold prices in international markets) में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। इस समय में कॉमेक्स पर सोना 0.30 प्रतिशत बढ़त के साथ 4,002.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है और चांदी 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48.395 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।
एक्सपर्ट ने दिया सोना से जुड़ा अपडेट
एक्सपर्ट का कहना है कि इस हफ्ते सोने की कीमतें (Sone Ki Kimatein) एक सीमित दायरे में 1,21,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है। इसके चलते डॉलर इंडेक्स का कमजोर होना है। जानकारो का कहना है कि आगामी समय में निवेशकों की निगाहें फेड रिजर्व की स्पीच और भारत और अमेरिका के सीपीआई डेटा पर टिकी हुई है। उनका कहना है कि छोटी अवधि में सोना (short term gold) 1,18,500 रुपये से लेकर 1,24,000 रुपये के बीच रहने की संभावना है। उनका कहनाहै कि बाजार की अनिश्चितता, डॉलर की कमजोरी और लंबे समय तक शटडाउन के चलते सोने में तेजी आने के आसार है।
