Delhi Air Pollution : दिल्ली में वायु का स्तर लगातार खराब हो रहा है। अब दिल्ली-NCR में प्रदूषण (Pollution in Delhi-NCR) खतरनाक स्तर पर बनता दिखाई दे रहा है। दिल्ली के कई जिलों में तो AQI 366 के पार पहुंच गया है। इसके लिए आईएमडी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। ऐेसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आईएमडी ने दिल्ली के किन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
दिल्ली-एनसीआर एक भीड़भाड़ वाला इलाका है और जैसे ही सर्दियों की शुरुआत होती है तो ऐसे में दिल्ली की हवा खराब होने लगती है। अब दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। इस बढ़ते प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है ओर ज्यादातर इलाकों में AQI प्रदूषण (Delhi Air Pollution ) की बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
इस त्योहारी सीजन में दिल्ली में AQI (AQI in Delhi) कभी कम तो कभी ज्यादा रहा है, लेकिन अब लगातार ये बहुत खराब और खराब श्रेणी में बना हुआ है। आज 8 नवंबर को राजधानी दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, ऑवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 355 तक रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा बवाना में एक्यूआई (AQI in Bawana) 366 तक रिकॉर्ड किया गया है।
लोगो का सांस लेना हो रहा मुश्किल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से हर दिन के AQI का डाटा शेयर किया जाता है। आज 8 नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक 355 रिकॉर्ड किया गया है। ये आंकड़ा बहुत खराब श्रेणी में आता है। इस बढ़ते प्रदूषण से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इस परेशानी से जुझते लोग इससे निपटने के लिए इमरजेंसी कार्रवाई की डिमांड कर रहे हैं।
किन शहरों में कितना चल रहा AQI
आंकड़ों के मुताबिक आज 8 नवंबर को दिल्ली (Delhi ka AQI) के कुछ हिस्सों में AQI खराब और कई इलाकों में AQI बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। आरके पुरम में AQI 321 रिकॉर्ड किया गया है और चांदनी चौक में AQI 354, सोनिया विहार में 326 AQI दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पटपड़गंज में 314 AQI , आनंद विहार में AQI 332 (AQI in Anand Vihar), जहांगीरपुरी 342 में AQI , अशोक विहार में 332 AQI रिकॉर्ड किया गया है।
वहीं, मुंडका में एक्यूआई 335, रोहिणी में एक्यूआई (AQI in Rohini) 336 दर्ज किया गया है और बवाना में AQI 366, अलीपुर 316, बुराड़ी क्रॉसिंग में 345 AQI रिकॉर्ड किया गया है। इसके साथ ही द्वारका सेक्टर 8 में AQI 310, नरेला 335 और ITO 337 में एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है।
