Air Purifiers : इन दिनों देश में हवा की गुणवत्ता काफी ज्यादा खराब चल रही है। ऐसे में हर किसी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए लोगों को Air Purifier की आवश्यकता महसूस होने लगी है। वर्तमान में बाजार में अलग-अलग किस्म के एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं। ऐसे में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की सहायता से यह एयर प्यूरीफायर घर की हवा को शुद्ध करने में काफी कारगर साबित हो रहे हैं। इससे जिन लोगों को प्रदूषित हवा के चलते परेशानी हो रही है उनकी परेशानी कुछ कम हो सकती है।
देश के बड़े-बड़े महानगरों में प्रदूषण के बढ़ने से लोगों के बीच एयर प्यूरीफायर की मांग बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप अपने ऑफिस और घर के लिए Air Purifier लेना चाहते हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए सहायक सिद्ध हो सकता है। एयर प्यूरीफायर आपके घर और ऑफिस में प्रदूषित हवा को प्यूरिफाई कर सकता है और उसकी शुद्धता बढ़ा सकता है। इसके अलावा एयर प्यूरीफायर की सहायता से हवा में रहने वाली धूल, धुआं और बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं और लोगों को कई बीमारियों से निजात मिल सकती है।
एयर प्यूरीफायर में भी काफी एडवांसमेंट
टेक्नोलॉजी के दौर में एयर प्यूरीफायर में भी काफी एडवांसमेंट होने लगी है। वर्तमान में जो एयर प्यूरीफायर आ रहे हैं उनमें कई तरह की फिल्ट्रेशन दी जा रही है, जिसके चलते यह एयर प्यूरीफायर लंबे समय तक काम कर सकते हैं और इनमें लोंग लास्टिंग फिल्टर के साथ-साथ एनर्जी सेविंग मोड भी दिया जा रहा है।
आज हम आपको ऐसे एयर प्यूरीफायर के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बड़े क्षेत्र की हवा को शुद्ध करने में कारगर साबित हो सकते हैं। वहीं, वर्तमान समय में कुछ एयर प्यूरीफायर पर Amazon Sale में 58% से अधिक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Honeywell air purifier
अगर आप अपने घर के लिए प्यूरीफायर ढूंढ रहे हैं तो यह प्यूरीफायर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। हनीवेल के इस प्यूरीफायर में चार स्टेज की फिल्ट्रेशन दी गई है और माना जा सकता है कि यह एक टॉप ब्रांड एयर प्यूरीफायर है। अगर हम इसमें दी गई टेक्नोलॉजी की बात करें तो इस एयर प्यूरीफायर में एक्टीवेटेड कार्बन टेक्नोलॉजी दी गई है।
दावा किया जाता है कि यह एयर प्यूरीफायर 99.99 % तक pollutants और micro allergens को खत्म कर देता है। वहीं, यह 388 स्क्वायर फीट तक के क्षेत्र में काम कर सकता है। इसी के साथ इस एयर प्यूरीफायर में हाई एफिशिएंसी वाला फिल्टर भी कंपनी की ओर से दिया गया है। यूजर्स की रेटिंग्स भी इस प्यूरीफायर के लिए काफी अच्छी हैं।
Qubo smart air purifier Q400
इस स्मार्ट एयर प्यूरीफायर की खासियत है कि इसमें 9000 घंटे तक की फिल्टर लाइफ दी गई है।इसी के साथ इस एयर प्यूरीफायर में एनर्जी सेविंग मोड भी दिया गया है। वहीं, एडवांस फीचर की बात करें तो यह एयर प्यूरीफायर एक ऐप और वॉइस कंट्रोल फीचर के साथ दिया जा रहा है। साथ ही इसमें अल्ट्रावाइड बीएलडीसी मोटर भी दी गई है, जिसकी परफॉर्मेंस बेहद बढ़िया मानी जाती है। इस एयर प्यूरीफायर को आप घर और ऑफिस दोनों जगह लगा सकते हैं। इससे आपके चारों ओर हवा साफ रह सकती है।
Coway Airmega AIM (AP-0623B) Air Purifier
अगर आप डिस्काउंट रेट पर एक बढ़िया एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं तो यह एयर प्यूरीफायर आपके लिए एकदम सटीक है। इस एयर प्यूरीफायर में 85000 घंटे की फिल्टर लाइफ दी गई है। वहीं, इस एयर प्यूरीफायर का रंग भी बेहद अच्छा है। आपको सफेद रंग में यह एयर प्यूरीफायर मिल जाएगा, जो देखने में भी बड़ा आकर्षित लगेगा।
इसी के साथ इसकी मोटर की 7 साल की वारंटी भी दी जा रही है। वहीं, इस एयर प्यूरीफायर में तीन स्टेज की एयर फिल्ट्रेशन फैसिलिटी दी गई है। आप इसे अपने बेडरूम, लिविंग रूम और किसी भी हिस्से में लगा सकते हैं।
Xiaomi Smart Air Purifier
अगर आप बड़ी कवरेज वाला प्यूरीफायर ढूंढ रहे हैं तो जिओमी का यह प्यूरीफायर आपके लिए एकदम सही साबित हो सकता है। जियोमी का यह फास्ट पुरीफिकेशन एयर प्यूरीफायर बाजार में आ चुका है। इस प्यूरीफायर में ट्रिपल लेयर की फिल्ट्रेशन फैसिलिटी दी जा रही है। वहीं, इस एयर प्यूरीफायर को चलाना भी बेहद आसान है।
इसे आप एप, प्रमोटर, वॉइस कंट्रोल की सहायता से ऑपरेट कर सकते हैं। इसके अलावा यह एयर प्यूरीफायर डस्ट और एलर्जी पोल्यूटेंट्स को खत्म करता है और घर के चारों ओर हवा को ताजा बनाए रखने में मदद करता है। इस एयर प्यूरीफायर की सहायता से आप बिजली की भी बचत कर सकते हो और इस एयर प्यूरीफायर की परफॉर्मेंस भी काफी बढ़िया मानी जा रही है।
Philips AC1711-Purifies Rooms Up to 380 Sq ft
यह एयर प्यूरीफायर आपके बेडरूम के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। 380 स्क्वायर फीट वाले एरिया में इसकी परफॉर्मेंस बेहद अच्छी मानी जाती है। इस एयर प्यूरीफायर में अल्ट्रा क्विट और कम एनर्जी कंजप्शन का एडवांस्ड फीचर भी दिया गया है। फिलिप्स का यह एयर प्यूरीफायर पेपर फिल्टर के साथ दिया गया है। साथ ही दावा किया जाता है कि यह 99.97% तक डस्ट, एलर्जी और धुएं को खत्म कर सकता है। वहीं, यह एक ट्रेवल फ्रेंडली और पोर्टेबल डिजाइन वाला एयर प्यूरीफायर है।
