Cars Updates : बहुत से लोग कार खरीदने का सपना देखते हैं, लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते आम लोगों के लिए गाड़ी खरीदना एक सपने जैसा हो गया है। अगर आप भी नवंबर में नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर में ऐसी एसयूवी (Best SUV) के बारे में बताने वाले हैं, जिससे खरीद कर आप लाखों बचा सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इस नई एसयूवी के बारे में।
अगर आप भी नई गाड़ी खरीदने का सपना देख रहे हैं तो अभी आपके पास सस्ते में गाड़ी खरीदने का सुनहरा मौका है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदते हैं तो आप लाखों रुपए की बचत कर सकते हैं। इस त्योहारी सीजन में आप बंपर डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि किस एसयूवी (Cars Updates ) पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Volkswagen की इन कारों पर मिल रहा बंपर ऑफर
वोक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) की ओर से नवंबर 2025 के लिए अपनी सेडान और एसयूवी पर बेस्ट ऑफर्स का ऐलान किया है, जिसमे से कुछ चुने हुए मॉडलों पर 3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, लेकिन ये ऑफर कुछ समय के लिए ही है। इस ऑफर के तहत टिगुआन, ताइगुन और वर्टस पर बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount on Virtus) दिया जा रहा हैं।
Volkswagen पर कितना मिल रहा डिस्काउंट ऑफर
जर्मन वाहन निर्माता कंपनी (German automobile manufacturer) की ओर से टिगुआन पर जीएसटी कट कर 3 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है। फॉक्सवैगन की पॉपुलर एसयूवी, टाइगुन, पावरट्रेन और मॉडल साल के बेस पर 1 लाख रुपए से 1.95 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, वर्टस सेडान पर 1.56 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही हैं, जो इसे फेस्टिवल सीजन में बेस्ट मिड साइज सेडान (Best Mid Size Sedan) डील्स बनाता है। कंपनी के मुताबिक ये त्योहारी ऑफर उसकी इंडिया 2.0 रेंज तक पहुंच बढ़ाने के लिए है।
बिक्री की गति हुई मजबूत
बीते वर्ष के ज्यादातर मॉडल सीमित संख्या में मौजुद हैं, जबकि 2025 के मॉडल में भी बिक्री की गति को बनाए रखने के लिए मध्यम छूट के साथ मौजुद हैं। उदाहरण के तौर पर बता दें कि बीते वर्ष 2024 के मॉडल Taigun 1.5 GT Plus Sport DSG पर 1.55 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, Virtus ने अक्टूबर 2025 में 2,453 मॉडल की बिक्री (model sales) कर बेस्ट मंथली सेल रिकॉर्ड की है।
वोक्सवैगन की पकड़ हुई मजबूत
पिछले 60 दिनों में 40 प्रतिशत से ज्यादा बाजार की हिस्सेदारी के साथ इस सेगमेंट में अव्वल बना दिया है। वैसे तो अभी कुछ समय में मिड साइज सेडान कारों (mid size sedan cars) को खास फिडबैंक नहीं मिला है। लेकिन कंपनी लगातार अच्छी बिक्री कर रही है। अब 40 महीने पूरे करने के बाद, वर्टस सेडान सेगमेंट में वोक्सवैगन की पकड़ पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गई है।
जर्मन वाहन निर्माता कंपनी (German automobile manufacturer) ने क्लियर किया है कि भारत 2.0 मॉडल टाइगुन मिडसाइज एसयूवी और वर्टस मिडसाइज सेडान की की बिक्री (Sales of Virtus midsize sedan) अब 1.60 लाख यूनिट के आंकड़ें को क्रॉस कर गई है। बता दें कि दोनों प्रोडक्ट MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
