Delhi Weekly Market : शादी-ब्याह के समय में ज्यादा समान लेना होता है और इसके लिए लोग दिल्ली के मार्केट में विजिट करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के साप्ताहिक बाजार भी लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। आप दिल्ली के इन वीकली बाजार (Delhi Cheapest Place ) में कम पैसों में झोला भर सामान की शापिंग कर सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं दिल्ली के इन वीकली मार्केट के बारे में।
दिल्ली वालों को राजधानी में लगने वाले हफ्ते बाजार का इंतजार करते रहते हैं। दिल्ली में हफ्ते के अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जगह लगने वाले ये बाजार माहौल के लिए रौनक लेकर आते हैं। दिल्ली के इन वीकली बाजार (Delhi Weekly Market ) में हर वर्ग का इंसान अपने बजट में आसानी से शापिंग कर सकता है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली के ये वीकली मार्केट कब लगाए जाते हैं।
कब लगता है सोम बाजार
करोल बाग, विकासपुरी और साकेत जैसे इलाकों में सोमवार का मार्केट लगता है। मालका गंज चौक पर भी सोमवार (Som Bazaar)का हाट दुनियाभर में जाना जाता है। इस मार्केट में सब्जियों से लेकर रसोई के बर्तन तक बेहद कम दामों और कई वेरायटी में आपको मिल जाएंगे।
मंगल बाजार
इसके अलावा दिलशाद गार्डन और चट्टपट रोड पर मंगलवार (Mangal Bazar kha hai) को लोगों की भीड़ लगी रहती है। इस मार्केट में कपड़े, खिलौने, मसाले और घर का छोटा-मोटा सामान आसानी से मिल जाता है। लोग इस बाजार में शापिंग करने के लिए पूरे हफ्ते इंतजार करते हैं।
बुध बाजार में करें शापिंग
वहीं, दिल्ली में वसंत विहार के पास शालीमार गार्डन (Shalimar Garden near Vasant Vihar) और संगम विहार में बुधवार का हफ्ता बाजार लगाया जाता है, जहां खूब रौनक भरा होता है। इस मार्केट में कपड़े, पापड़, दालें और रोजमर्रा की चीजें मिलती हैं। शॉपिंग करने के लिए यह जगह लोगों को बेहद पसंद आती है।
गुरुवार बाजार भी है बेस्ट
गुरुवार की बात करें तो इंदरलोक में गुरुवार को हाट (Thursday market in Inderlok) लगता है। जहां ज्यादातर स्थानीय लोगों के लिए सस्ती और आसान खरीदारी का ठिकाना माना जाता है। आप इस मार्केट से सस्ता और अच्छा सामान बेहद कम कीमत में ला सकते हैं।
दिल्ली का शुक्र बाजार
इसके साथ ही पटेल नगर के शादीपुर का शुक्रवार का बाजार (Friday market of Shadipur in Patel Nagar) हर हफ्ते मेले जैसा होता है। इस मार्केट में हर चीज की भरमार रहती है और खासतौर पर इस मार्केट में कपड़े और घरेलू जरूरत का सामान मिल जाता है। यहां पर दुकानों के साथ -साथ भीड़ भी मेले जैसी ही लगती है।
अजमेरी गेट के पास बना है संडे मार्केट
अजमेरी गेट के पास बने संडे मार्केट (Sunday Market near Ajmeri Gate) में महिलाएं अपने हाथों से बनाए कपड़े, गहने और सामान को सेल करती हैं। यहां पर दरियागंज का किताब बाजार लगाया जाता है, जहां सड़कों पर हजारों किताबें बिछी रहती हैं, बता दें कि ये दिल्ली का सबसे मशहूर हफ्ता बाजार है। इसके साथ ही लाल किले के पास का चोर बाजार, जहां पुराना सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, घड़ियां और कई अनोखी चीजें सेल में मिलती हैं। आप चाहे तो इन जगहों से शॉपिंग कर सकते हैं।
