Trip Destination : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर आप भी फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद है। आज हम आपको इस खबर में ऐसी जगहों (Best Visit Places) के बारे में बताने वाले हैं, जो नवंबर में घूमने के लिए एकदम बेस्ट हो सकती है। ये जगहें बजट और मस्ती के हिसाब से एकदम बेस्ट हो सकती है।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई नौकरी, भागादौड़ी में बिजी रहता है और ऐसे में खुद के लिए वक्त निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बॉडी को रिलेक्स देने के लिए शॉर्ट ट्रिप्स बेहद जरूरी होती हैं। अगर आप भी अपनी बॉडी को रिलेक्स देना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप छोटी सी ट्रिप (Trip Destination) प्लान कर सकते हैं।
ऋषिकेश में लें एडवेंचर का मजा
अगर आप नेचर और एडवेंचर (Enjoy an adventure in Rishikesh) दोनों का मजा एक ही जगह लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऋषिकेश में विजिट कर सकते हैं। घूमने के लिए ये एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां इस जगह पर आप रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और गंगा आरती का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही योग और ध्यान के लिए भी यह जगह काफी पॉपुलर है।
जयपुर में करें विजिट
राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur tourism) को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है। जयपुर अपने किलों, महलों और रंगीन बाजारों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। यहां पर आमेर किला, सिटी पैलेस और हवा महल जैसी जगहें देखने लायक हैं। इस जगह में राजस्थानी व्यंजन और पारंपरिक बाजार आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे।
महाराष्ट्र का लोनावला भी है बेस्ट
इसके अलावा आप चाहे तो महाराष्ट्र के लोनावला (Lonavala hill station) भी घूमने के लिए जा सकते हैं। ये मुंबई और पुणे के बीच बसी जगह हरी-भरी घाटियों और झरनों के लिए शहुर है, जा सकते हैं। खासतौर पर मानसून के मौसम में यह जगह और भी खूबसूरत लगती है। आप इस जगह (best places for short trips) पर टाइगर पॉइंट, भुशी डैम का आनंद ले सकते हैं।
मनाली भी है घूमने के लिए बेस्ट
आप पहाड़ों का व्यू देखना चाहते हैं तो मनाली आपके लिए बेस्ट शॉर्ट ट्रिप डेस्टिनेशन (short trip destinations) हो सकती है। बर्फ से ढकी चोटियां, ब्यास नदी का किनारा और सोलांग वैली की एडवेंचर एक्टिविटीज यहां की जगहों की खास बना देती है।
वाराणसी में करें ट्रिप का प्लान
अगर आप चाहे तो वाराणसी घूमने जा सकते हैं। वाराणसी (Varanasi travel) धार्मिक महत्व के साथ ही अपनी अद्भुत ऊर्जा और संस्कृति के लिए भी दुनियाभर में जानी जाती है। वाराणसी में गंगा आरती, घाटों की सैर और यहां के स्ट्रीट फूड का स्वाद हर यात्री को मंत्रमुग्ध कर देता है।
