Uttar Pradesh Cheapest Market : जब भी बात सस्ते में शॉपिंग करने की आती है तो ज्यादातर लोग दिल्ली के बाजारों का ही जिक्र करते हैं लेकिन आज हम आपको यूपी उन मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर ₹100 में ब्रांडेड कपड़े मिलते हैं। यहां से शॉपिंग करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं चलिए विस्तार से जानते हैं
अगर आप शॉपिंग करने की सोच रहे हैं। लेकिन कम बजट के कारण दिक्कत आ रही है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यूपी में कई ऐसे बाजार हैं, जहां पर आपको मात्र 100 रुपए में ही ब्रांडेड कपड़े मिल जाएंगे। यहां से विदेशी लोग भी कपड़ों की खरीदी करते हैं। आईए जानते हैं इन बाजारों के बारे में पूरी जानकारी।
यहां से सस्ते में करें शॉपिंग –
यूपी में अगर आप खरीदारी (Cheapest Market in Up) करना चाहते हैं तो यहां पर कई ऐसे बाजार हैं जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही कपड़े मिल जाएंगे। इन बाजारों से आप नए-नए कपड़े बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ब्रांडेड कपड़ों की भी खरीदी मार्केट से की जा सकती है। यह बाजार यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के बिजुआ में स्थित है।
बेहद कम रेट में मिल जाएगा हर तरह का सामान –
कपड़ों की खरीदारी करने के अलावा यहां पर फुटवियर के भी बेस्ट ऑप्शन मिल जाते हैं। यह बाजार साप्ताहिक बाजार है। फुटवियर के खरीदी करना चाहते हैं तो आप मीना बाजार को विकसित कर सकते हैं। इसके अलावा कपड़े (UP Cheap Cloth Market) की खरीदी करने के लिए मंगलवार को यह बाजार लगता है। होली त्यौहार के सीजन पर आप सस्ते हुए अच्छे कपड़ों की यहां से खरीदी कर सकते हैं। इसके साथ ही बाजार में लड़कियों को कपड़े के साथ जूते-चप्पल, सैंडल भी मिल जाते हैं।
यहां पर कपड़ों का साप्ताहिक बाजार लगता है जो कि मंगलवार के दिन होता है। बाजार में आपको 100 से 500 तक में बेहतरीन क्वालिटी के कपड़े मिल जाते हैं। इस बाजार में जुते-चप्पल जींस की पेंट टी-शर्ट, सूट, साड़ी से लेकर सभी तरीके के डिजाइनर कपड़े मिल जाते हैं।
150 रुपये में खरीद सकते हैं जूता –
अगर आप जूते की खरीदी करना चाहते हैं और बजट कम है तो भी यह बाजार आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस साप्ताहिक बाजार (Cheapest Market in Up) में आपको कम कीमत में ही बेहतरीन क्वालिटी के जूते मिल जाते हैं। बाजार में 150 रुपए से जूते मिलने शुरू हो जाते हैं। इस बाजार में लोग काफी दूर-दूर से खरीदी करने के लिए आते हैं और कम कीमत के अंदर झोला भर सामान लेकर चले जाते हैं।
