reserve Bank of India : कई बार ऐसा होता है कि लोगों को इमेरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में ज्यादातर लोग गोल्ड लोन के ऑप्शन का चुनाव करते हैं, लेकिन अब लोगों के अच्छी खबर यह आई है कि अब आरबीआई ने नए नियम (RBI rules) लागू कर लोगों को राहत दी है। अब लोगों को सिर्फ सोना ही नहीं बल्कि चांदी पर भी लोन मिलने वाला है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि आप चांदी पर कैसे लोन ले सकते हैं।
गोल्ड लोन लेना आज के समय में आम हो गया है। कई लोग अचानक से पैसों की जरूरत पड़ने पर गोल्ड लेान का सहारा लेते हैं, लेकिन अब हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों की राहत के लिए एक नया नियम तय किया गया है। आरबीआई के नियमों के तहत अब आप सोने के साथ-साथ चांदी पर भी लोन ले सकेंगे। ऐसे में आइए खबर में जानते है कि आरबीआई के किन नियमों (rbi silver loan rules) के तहत आप सिल्वर लोन ले सकते हैं।
कब लागू होगा ये नियम
अब हाल ही में से एक नया सर्कुलर जारी किया गया है। इस सर्कुलर के तहत आप सोने-चांदी दोनों पर लोन ले सकेंगे। कई बार ऐसा मौका आ जाता है, जब लोगों को तुरंत पैसों की जरूरत होती है। अगर ऐसी इमेरजेंसी में लोन (Emergency Loan) लेना पड़े तो इसके लिए पर्सनल लोन से लेकर गोल्ड लोन तक के ऑप्शन पर विचार करते हैं।
आरबीआई की के इस नियम से अब लोग घर में रखे चांदी (Silver loan in India) को गिरवी रखकर भी लोन ले सकेंगे। आरबीआई के इस नए नियम के तहत इस सर्विस की शुरुआत 1 अप्रैल 2026 से होने वाली है।
इन लोगों को भी उपलब्ध कराया जाएगा लोन
आरबीआई के मुताबिक अगर आप सिल्वर लोन (RBI Silver Loan) लेना चाहते हैं तो इसके लिए लिए भी कई बैंक और वित्तीय संस्थान अब एक ओर नई सर्विस देने वाली हैं। इनमें अब सभी कमर्शियल बैंक, जिनमें स्मॉल फाइनेंस बैंक और रीजनल रूरल बैंक (Regional Rural Bank) भी शामिल होने वाली है और इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जो सहकारी बैंक काम करते हैं, उनको भी सिल्वर लोन मौजुद करवाया जाएगा। इसके साथ ही नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (Non-Banking Financial Companies) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां भी कस्टमर्स को लोन उपलब्ध कराएंगी।
चांदी गिरवी रखने पर मिलेगा इतना लोन
अगर घर रखी चांदी गिरवी रखकर लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए ग्राहक अगर चांदी पर लोन (loan against silver) लेना चाहते हैं तो इसके लिए आरबीआई (RBI Loan Rules) ने यह आंकड़ा तय किया है कि 10 किली ग्राम चांदी के गहने और 500 ग्राम चांदी के सिक्कों तक ही गिरवी रख सकते हैं। वहीं, लोन की राशि लोन-टू-वैल्यू (Loan-to-Value) अनुपात पर डिपेंड होगी। बता दें कि आरबीआई की ओर से सोना गिरवी रखने को लेकर भी नियम तय किए गए हैं।
