UP Weather : यूपी में अब मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल रहा है। प्रदेश में अब सुबह-शाम सर्द हवाएं चल रही हैं। अब इन दिनों प्रदेश में पारा लगातार गिर रहा है। अब प्रदेश में सुबह के समय में कोहरे की चादर भी छाने लगी है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में पारा लूढ़कने को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं यूपी (UP Weather Forecast) के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
यूपी में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ गई है और अब सुबह-शाम को प्रदेश के कई जिलों में ठंड का एहसास हो रहा है। हालांकि अभी यूपी में कंपकंपाने वाली ठंड नहीं आई है। अब हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी के मौसम (UP Ka Mausam) को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा देखने को मिल सकता है।
यूपी में मौसम का हाल
आईएमडी के मुताबिक आज 9 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी (UP Ka Muasam) में मौसम शुष्क बने रहने के आसार है। हालांकि इस दौरान कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इस दौरान सुबह के समय में हल्का कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) का कहना है कि यूपी में आने वाले दिनों में पारा गिरने से ठंड का एहसास होने लगेगा।
14 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में 14 नवंबर तक मौसम (UP Winter ) शुष्क बने रहने के आसार है। हालांकि इस दौरान मौसम विभाग ने बारिश के कोई आसार नहीं जताए हैं। बात करें तापमान की तो अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की जा सकती है। इस दौरान ग्रामीण इलाकों में ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है, अब बढ़ती ठंड के चलते लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।
कैसा रहेगा यूपी का तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि इस समय में पंजाब के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ पड़ा है। जिसके प्रभाव से पहाड़ों में ओलावृष्टि देखी जा रही है। पछुआव हवाओं के चलते मौसम ठंडा बना हुआ है और इन हवाओं के असर से 2-3 दिनों में प्रदेश में तापमान (UP Ka Temprature) 4-5 डिग्री तक गिर सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक हफ्ते मौसम में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
प्रदेश में कहां रहा सबसे ठंडा जिला
यूपी (UP Weather Forecast) में बीते दिनों सबसे ठंडा जिला बाराबंकी रहा है। बाराबंकी जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। यूपी के राजधानी लखनऊ में भी सीजन में पहली बार न्यूनतम पारा 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, दिन में हल्की गर्मी के साथ रात में ठंड का एहसास हो रहा है।
