गेहूं की बुवाई इस समय किसान कर रहे हैं। जिसके लिए यहां पर आपको एक ऐसी विधि की जानकारी दी जा रही है। जिससे पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी-
गेहूं की बुवाई की नई तकनीक कौन सी है
इस समय गेहूं की खेती का सीजन चल रहा है, कई क्षेत्रों में धान की फसल कर चुकी है तो किसान अब गेहूं की बुवाई करेंगे। जिसमें सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाई है। यानी कि धान की फसल का अवशेष नहीं जला सकते हैं। अगर जलाते हैं तो किसान को जुर्माना देना पड़ता है। इसलिए यहां पर आपको एक ऐसी विधि की जानकारी दी जा रही है। जिसके लिए सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है, और किसानों को इसमें फायदा भी है। इससे 5% तक उत्पादन बढ़ सकता है, और 50% बुवाई के समय लागत घट सकती हैं।
दरअसल यहां पर गेहूं की सीधी बुवाई की बात की जा रही है, आपको बता दे की धान के सीजन में कई किसानों ने धान की भी सीधी बुवाई की थी, और अब गेहूं की भी सीधी बुवाई के लिए कृषि विभाग किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है, तो आईए जानते हैं यह कैसे होगा।

गेहूं की किस मशीन से बुवाई करें
गेहूं की किसान अगर सुपर सीडर या हैप्पी सीडर मशीन से बुवाई करते हैं तो ऐसे में गेहूं की सीधी बुवाई होती है। जिसके लिए आपको धान के फसल के अवशेष जलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। पराली बिना जलाएं गेहूं की बुवाई हो सकती है। दरअसल, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर मशीन से खेत की जुताई करते समय पराली को छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिलाना और गेहूं के बीज को बोने का काम एक साथ कर देती है।
जिससे किसानों को खेत की तैयारी करना, सफाई करना, बीजों की बुवाई करना है तीन चीजों का खर्चा नहीं आता है। एक ही बार में तीनों काम होते हैं। जिससे कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इससे बुवाई की लागत में 50% कमी आती है, और पैदावार 5% तक बढ़ सकती है। तो आईए जानते हैं पराली मिट्टी में मिलाने के क्या फायदे हैं।
पराली मिट्टी में मिलाने के फायदे
पराली मिट्टी में मिलाने के कई फायदे हैं। इससे मिट्टी उपजाऊ होती है। वहीं अगर पराली जलाया जाता है तो पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है। मिट्टी भी खराब होती है। पराली मिट्टी के लिए जैविक खाद का काम करेगी। इसके अलावा मिट्टी में नमी भी बनी रहेगी। जिससे खाद पानी का खर्चा भी घटेगा।
सरकार से सब्सिडी कैसे मिलेगी
गेहूं की सीधी बुवाई किसान करना चाहते हैं तो सुपर सीडर, हैप्पी सीडर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दे की विभिन्न राज्य सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दे रही है। जिसमें सुपर सीडर और हैप्पी सीडर मशीन पर भी किसानों को भारी सब्सिडी मिल रही है, और जीएसटी के कटौती के बाद कीमत में और ज्यादा कमी होती है, बता दे की इस समय किसानों को सुपर सीडर और हैप्पी सीडर पर सब्सिडी मिल रही है। जिसके लिए अपने राज्य की वेबसाइट पर जाकर चेक करना चाहिए।
