Metro Corridors Expansion : योगी सरकार की ओर से अब एक्सप्रेसवे के बाद मेट्रो के नए प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे है। अब यूपी में सरकार की ओर से एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया जाना है। इस मेट्रो (UP Metro Projects) के विस्तारिकरण से आवागमन सुगम होगा और मेट्रो के विस्तारीकरण से एक जगह से दूसरी जगह की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।
यूपी में अब मेट्रो का जाल और बढ़ाने की तैयारी शुरू की जा रही है। अब जल्द ही यूपी में एक नए मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। अब यूपी में योगी सरकार की ओर से प्रदेश में छह नए कॉरिडोर (Metro Corridors Expansion) बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली है। इससे प्रदेश की अन्य शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ सकेगी। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
कब शुरू होगा इन प्रोजेक्ट पर काम
योगी सरकार के इस नए प्रोजेक्ट (Lucknow Metro Corridors Expansion) में मुंशीपुलिया से जानकीपुरम तक 6.450 किमी। लंबी लाइन को निर्मित किया जाएगा और इसके साथ ही आईआईएम से राजाजीपुरम तक 17.16 किमी की लाइन का नाम भी शामिल है।
ठीक ऐसे ही चारबाग से एसजीपीजीआई तक 8.855 किमी मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा और इंदिरा नगर से अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम से कनेकट करने के लिए 3.480 किमी का मेट्रो कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। यूपीएमआरसी इसी साल से इन प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकती है।
बनेंगे ये 6 नए कॉरिडोर
यूपी (UP Metro Extension Updates) में अब सिर्फ चार मेट्रो ही नहीं बल्कि निगम ने दो और नए मार्गों के लिए भी स्टडी की है। मेट्रो के इस प्रोजेक्ट पर साल 2030 से काम की शुरुआत हो सकती है। मेट्रो के इन दो लाइनों में एकाना स्टेडियम से चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (international airport) तक 16.470 किलोमीटर की लाइन को बनाया जाना है और सचिवालय से सीजी सिटी साउथ तक 9.246 किलोमीटर का कॉरिडोर का नाम भी शामिल हैं।
मेट्रो का इतना हिस्सा बनेगा एलिवेटेड
इस मेट्रो कॉरिडोर (UP metro corridor) के फेज-1बी में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का विस्तार होना है। इस मेट्रो कॉरिडोर में चारबाग से वसंतकुंज तक 11.165 तक विस्तारित किया जाएगा और उसके लिए सार्वजनिक निवेश बोर्ड (public investment board) से हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है। मेट्रो के इस कॉरिडोर का 4.286 किमी हिस्सी एलिवेटेड बनाया जाएगा और बाकी का हिस्सा 6.879 किमी जमीन के भीतर निर्मित किया जाएगा।
वरिष्ठ अधिकारियों को सौपां गया ड्राफ्ट
इन प्रोजेक्ट (UP Metro Projects) के पूरा होने से लखनऊ का मेट्रो नेटवर्क कुल 79.976 किमी तक विस्तारीत हो जाएगा। जिससे पूरे शहर के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को नई मजबूती मिलेगी। मेट्रो के एक अधिकारी का कहना है कि इस बारे में यूपीएमआरसी की तरफ से वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों को इसके लिए ड्राफ्ट सौंप दिया गया है, जिसे लेकर उनका पॉजिटिव हिंट आया है।इन कॉरिडोर के निर्माण से हर दिन 3 लाख से अधिक यात्री रोजाना सफर कर सकेंगे।
