Rajasthan Weather :राजस्थान में बीते कुछ दिनों की बारिश के बाद अब सर्द हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। अब प्रदेश के कई हिस्सों में सर्दियों का आगमन हो गया है। कई जिलों में तो पारा 10 डिग्री से नीचे आ गया है, जिसके लिए आईएमडी ने अलर्ट (IMD Winter Alert) जारी किया है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि राजस्थान में मौसम कैसा बना रहने वाला है।
राजस्थान में अब ठंड की पूरी तरह से एंट्री हो गई है। कई जिलों में शीतलहर के चलते पारा लगातार गिर रहा है, जिसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में प्रदेश मेंतापमान में गिरावट जारी रहने वाली है और सर्दी बढ़ सकती है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast) के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
इन जिलों में 10 डिग्री से नीचे आया पारा
मौसम विभाग (IMD Winter Forecast)का कहना है कि हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है। इसके साथ ही 4000 मीटर ऊंचाई तक बर्फ जमी रहने के चलते बर्फीली हवाएं राजस्थान (Rajasthan Weather Today) और मध्य प्रदेश तक पहुंच गई हैं।
इस वजह से अब ठंड और शीतलहर दोनों में इजाफा हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके चलते राजस्थान के मध्य प्रदेश के 10 जिलों में पारा नीचे आया है और छत्तीसगढ़ के 1, हरियाणा के 1 और हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे आया है।
इन जिलों में जारी किया ठंड का अलर्ट
राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश (MP Ka Mausam)के भोपाल, इंदौर और राजगढ़ जैसे शहरों में भी सर्दियों का कहर बरप रहा है। वहीं, दूसरी ओर गुलमर्ग और श्रीनगर जैसे पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि के चलते ठंड बढ़ गई है। राजस्थान में अलवर, उदयपुर और झुंझुनूं में पारा लगातार गिर रहा है।
नवंबर के मध्य तक ऐसा रहेगा मौसम
आईएमडी के मुताबिक आगामी दो दिनों में प्रदेश के बाकी शहरों में भी तापमान (Rajasthan Ka Temprature) लूढ़कने को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है। बीते दिनों बारां और करौली में सीजन की सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई है।
बीते 24 घंटों में राजस्थान में सीकर (Sikar Weather Updates) सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि प्रदेश में आगामी दिनों में सर्दी बढ़ने वाली है। नवंबर के बीच तक कई इलाकों में कोहरा भी छाने लगेगा।
