Team India: इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की टेंशन बढ़ गई है। हाल ही में इंडिया ए को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
Team India, IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से 18 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरी टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाजों ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की टेंशन बढ़ गई है। हाल ही में इंडिया ए को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
Team India के गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में गेंदबाजों के तौर पर आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को चुना गया है। लेकिन हाल ही में इन 4 में से 3 गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला था। जिसमें आकाश दीप, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज इस मुकाबले में फेल रहे।

आकाश दीप, कुलदीप और सिराज ने जमकर लुटाए रन
आकाश दीप और कुलदीप यादव ने तो लगभग 5 की इकॉनमी से रन खर्च किए, जो टीम के लिए सबसे बड़ी टेंशन है। ये दोनों गेंदबाज रन बचाने में भी नाकाम रहे। आकाश दीप इस अनऑफिशियल टेस्ट मैच में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 22 ओवर में 106 रन खर्च किए और सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया।

वहीं, सिराज ने 17 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट चटकाया। कुलदीप यादव तो 17 ओवर में 81 रन खर्च करने के बाद भी एक विकेट नहीं ले सके। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 साल से चली आ रही बादशाहत खत्म हो सकती है।
Team India की 15 साल की बादशाहत खतरे में
भारत में साउथ अफ्रीकी टीम का टेस्ट में बहुत ही खराब रिकॉर्ड है। अफ्रीकी टीम पिछले 15 साल से भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच जीतने के लिए तरस रही है। साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार ये कारनामा साल 2010 में किया था। तब अफ्रीकी टीम ने पारी और 6 रनों से बाजी मारी थी। तब हाशिम अमला और जैक कैलिस के दमदार प्रदर्शन के बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 558 रन बनाए थे।
