सरसों की फसल से ज्यादा उत्पादन लेना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं 15 क्विंटल से ज्यादा उत्पादन और 42% तक तेल मात्रा लेने के लिए कौन से तीन काम पूरे करने चाहिए-
सरसों की खेती के लिए टिप्स
सरसों की खेती में किसानों को मुनाफा है। जिसमें सरसों की फसल से अच्छा उत्पादन भी लेना पड़ता है। किसान अगर प्रति एकड़ 15 क्विंटल तक उत्पादन ले लेते हैं तो भी इससे अच्छे आमदनी हो सकती है। वही तेल की मात्रा 42% रहेगी तो किसानों को सरसों का अच्छा भाव मिलेगा। सरसों के गुणवत्ता के आधार पर ही किसानों को इसकी खेती से कमाई होती है। इसलिए बुवाई से लेकर कटाई तक किसानों को कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
सरसों की बुवाई कई क्षेत्रों में हो चुकी है। जिसमें आपको पहले भी बता चुके हैं की बुवाई करते समय कौन-कौन सी खाद दें, कौन सी वेराइटी बढ़िया होती है, जिसमें आज बात करेंगे की बुवाई के 25 से 35 दिन बाद कौन से काम पूरे करने हैं तो आइये उसके बारे में जानते हैं।
सरसों की पहली सिंचाई से पहले डालें यह खाद
सरसों की फसल से अच्छा खासा उत्पादन लेने के लिए खाद का सही मात्रा में और कई बार इस्तेमाल करना पड़ता है। जैसे की बुवाई के समय किसानों को खाद डालनी पड़ती है। अगर आपने बुवाई के समय डीएपी जो की फास्फोरस के लिए डाली जाती है अगर डीएपी की जगह पर SSP या फिर TSP खाद डाली थी तो अच्छी बात है।
अगर नहीं डाली थी तो अभी बुवाई के 25 से 35 दिन के बीच में डीएपी खाद डाल सकते हैं। अगर आपने पहले ही डाल दी थी तो कोई बात नहीं। कुछ और खाद है जो की डालना ही डालना है जैसे कि एक बैग यूरिया 45 किलो, एक एकड़ में डालना है। इस समय 10 किलो 21% जिंक सल्फेट और सल्फर भी डालना है। जिसमें सलवेट 80% 3 किलो 1 एकड़ में डाल सकते हैं।
जिसमें सुखा खेत में ही या कार्य छिड़कना है उसके बाद सिंचाई करनी है ध्यान है या खाद की मात्रा बुवाई के 25 से 35 दिन के बाद की बताई जा रही है जो की पहली सिंचाई के पहले की जाती है इसके बाद आपको एक स्प्रे करना है तो आइये उसके बारे में जानते हैं।
फिर तीन दिन बाद करें यह स्प्रे
खाद डालकर सिंचाई करने के बाद स्प्रे करना है, जिसमें NPK 19 19 19 का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जगह पर 20-20-20 का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उसके बाद साफ पाउडर लेना है। लगभग 250 से 300 या 400 ग्राम एक एकड़ के हिसाब से इसका इस्तेमाल करना है। यह दोनों चीज डालने के बाद क्या करना है उसके बारे में हम आगे सही समय पर आपको जानकारी देंगे, इसके लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद।
