Gold Rate : बीते कुछ दिनों सोनी-चांदी की कीमतों में खूब गिरावट देखी गई है, लेकिन अब एक बार फिर दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सोनी चांदी की बढ़ती कीमतों से आम नागरिकों के लिए सोना खरीदना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि देश भर में सोने की कीमतें (Sone Ke Rate) क्या चल रही है।
नवंबर का लगभग आधा महीना बीतने को हैं और अब तक सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। जहां बीते कई दिनों सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही थी, वही अब एक बार फिर दोनों धातु की कीमतों (Gold Price Hike) में बढ़त देखने को मिल रही है। अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सोने-चांदी में तेजी क्यों देखी जा रही है।
दिवाली के बाद अब तक इतने हो गए दाम
बीते महीने में 10 ग्राम सोने की कीमत (price of 10 grams gold) 1,32,000 रुपये क्रॉस कर गई है। दिवाली बीतने के बाद ही सोने में लगातार करेक्शन या गिरावट रिकॉर्ड की गई है। बीते दुछ दिनों से 10 ग्राम सोने का भाव 1,20,000 रुपये के आस-पास ही कारोबार करर हा था। दिवाली के बाद की गिरावट के बाद बीते दिनों सोने में अचानक तेजी देखी गई है। ज्यादा तेजी तो चांदी में रही है।
किन कारणों से बढ़ी सोने की कीमत
अमेरिका में लगने वाला शटडाउन समाप्त होते ही अगले महीने भी फेड रेट कट हो सकते हैं और कट की उम्मीद ने अमेरिका डॉलर को कमजोर कर दिया है। वहीं, चीन का केंद्रीय बैंक पीबीओसी (People Bank Of India) की ओर से 12वें महीने अक्टूबर में गोल्ड की खरीदी गई है। इसके अलावा अन्य कारणों के चलते भी सोने में तेजी देखी जा रही है। इन सब कारणों के चलते सोने में तेजी देखी जा रही है।
क्या आगे बढ़ेंगे सोने के भाव
जैसे ही यूएस सरकार के शटडाउन (US government shutdown) समाप्त होते है तो इससे सभी निवेशकों को गौर कर एक बार फिर यूएस फेड रेट पर पड़ सकता है। हालांकि आने वाले दिनों में अमेरिकी आंकड़े अर्थव्यवस्था में गिरावट आ सकती है। वहीं, दूसरी ओर गोल्ड को चीन की तरफ बढ़ रही डिमांड और बढ़ती महंगाई से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है।
सोना खरीदने का सही समय
जब सोने की कीमतें (Sone Ke Rate) गिरती है तो उसी समय में सोने में निवेश करें। सोने की गिरती कीमतों से सोना खरीदते समय आपको कम रेट में ही ज्यादा यूनिट मिल जाएगी। यानी इसका फायदा आपको बढ़ती कीमत के समय मिलेगा।
कितने में मिल रहा एक तोला
IBJA के आंकड़ों पर गौर करें तो 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate Updates) 124,147 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव (22 carat gold price) 113,719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है और 18 कैरेट सोने का दाम 93110 रुपये प्रति 10 ग्राम रिकॉर्ड किया गया है।
एमसीएक्स पर गोल्ड का भाव
एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने का भाव (24 carat gold price) 124,743 रुपये प्रति 10 ग्राम रिकॉर्ड किया गया है, जिसमे 773 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी है। आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक सोने ने 124,505 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड बनाया है और हाई रिकॉर्ड की बात करें तो सोने ने 125,839 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
कॉमेक्स पर गोल्ड के रेट की बात करें तो यहां पर गोल्ड का भाव (gold price) 4142 रुपये प्रति आउंस वा ट्रेड कर रही है। रुपये के तौर पर इसकी कीमत की देखें तो अभी कॉमेक्स में 24 कैरेट सोने का भाव 129,631 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।
