Maruti Upcoming Cars : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki दो आउटलेट एरीना और नेक्सा के तहत कारों की बिक्री करती है। नेक्सा डीलरशिप के तहत कंपनी की प्रीमियम कारों की बिक्री होती है और अब तक इसके तहत 25 लाख गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है।
Maruti Suzuki अलग-अलग सेगमेंट में नई टेक्नोलॉजी के साथ कई सारी कारें लॉन्च करने वाली है। इसमें एक CNG, एक इलेक्ट्रिक और एक पेट्रोल इंजन कार होगी। आइये जानते है इनके बारे में पूरी जानकारी……
Maruti Suzuki Swift CNG
अब कंपनी चौथी जनरेशन की Swift लाने के बाद इसके CNG वर्जन को भी पेश करने वाली है। इसमें आपको 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो सीएनजी किट के साथ कनेक्ट होगा। पेट्रोल इंजन के मुकाबले CNG में पावर और टॉर्क कम होगा लेकिन इसका माइलेज ज्यादा होगा।
Maruti Suzuki Dzire 2024
इसके साथ ही कंपनी नई Dzire को भी इस फेस्टिव सीजन में पेश करने की तैयारी कर रही है। अब नई Dzire को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जायेगा जिस पर फोर्थ जनरेशन Swift बनी हुई है। इन दोनों के डिज़ाइन, पार्ट्स और फीचर्स काफी एक जैसे होंगे। नई डिजायर में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
Maruti eVX Electric SUV
Maruti Suzuki की तरफ से अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV को अगले साल 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। कार में ADAS टेक्नोलॉजी, फ्रेमलेस रियरव्यू मिरर, रोटरी डायल, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 60 kWh की बैटरी मिलेगी। उम्मीद के अनुसार ये सिंगल चार्ज में 500 किमी तक की रेंज देगी।