UP News : शहरों के बीच यात्रा के समय को कम करने के लिए प्रदेश में अब नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब जल्द ही प्रदेश में 1500 किलोमीटर से ज्यादा का नेटवर्क तैयार किया जाने का प्लान है, क्योंकि अब 2025 खत्म होने केा हैं और 2026 तक प्रदेश में कई ओर एक्सप्रेसवे (UP Expressway News) का निर्माण किया जाने वाला है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी में ओर कितने एक्सप्रेसवे बनाए जाने वाले हैं।
योगी सरकार की ओर से अब यूपी में देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे नेटवर्क बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। अब 2026 तक प्रदेश में कई नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाने का प्लान है। योगी सरकार का प्लान है कि नए एक्सप्रेसवे (New expressways in UP) के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक विकास को बढ़ावा दियाजाएगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी के एक्सप्रेसवे से जुड़े अपडेट के बारे में।
अगले चार साल में बनेंगे इतने एक्सप्रेसवे
अब जल्द ही यूपी (UP Expressway Projects) में 11 नए एक्सप्रेसवे बनाए जाने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक यूपी में अगले चार साल में 11 और एक्सप्रेसवे जुड़ने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट का निर्माण और संचालन उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPDA) द्वारा किया जाने वाला है। जैसे ही इन सड़कों का निर्माण होता है तो इससे दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे पड़ोसी राज्यों से यूपी का संपर्क मजबूत होगा।
लंबे एक्सप्रेसवे नेटवर्क से कनेक्ट होगा ये एक्सप्रेसवे
यूपीडा अधिकारियों का कहना है कि सभी एक्सप्रेसवे (UP Expressway Projects) की डीपीआर, भूमि अधिग्रहण, निर्माण और पूरा होने की टाइमलाइन निर्धारित कर ली गई है। प्लान के मुताबिक 2026 तक राज्य देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) को फर्रुखाबाद होते हुए नए लिंक एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का प्रोसेस फरवरी 2026 तक पूरा करने का मकसद है।
अगस्त 2027 तक बनकर तैयार होगा ये एक्सप्रेसवे
वहीं, चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Link Expressway) को अगस्त 2027 तक पूरा करने का प्लान है। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में जो लिंक एक्सप्रेसवे बन रहा है, वो आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को सीधे तौर पर कनेक्ट करेगा, जिसका अलाइनमेंट तय हो चुका है और फरवरी तक भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू हो जाएगा।
प्रस्तावित प्रोजेक्ट की कुल लंबाई
यूपीडा के मुताबिक इस साल नवंबर से फरवरी के बीच कई एक्सप्रेसवे (UP Expressway Projects) बनकर तैयार हो जाएंगे। इन एक्सप्रेसवे में जेवर लिंक, झांसी लिंक, मेरठ-हरिद्वार, नोएडा-जेवर, विंध्य एक्सप्रेसवे और विंध्य-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, चित्रकूट-रीवा एक्सप्रेसवे का नाम शामिल है।
इन सभी प्रस्तावित प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 1,500 किलोमीटर से अधिक होगी। बीते कुछ सालों में लखनऊ, आगरा, कानपुर और वाराणसी जैसे महानगरों को विकसित करने के बाद अब टियर-2 और टियर-3 शहरों को कनेक्ट करने पर काम किया जा रहा है।
औद्योगिक गलियारे होंगे विकसित
यूपी में नए एक्सप्रेसवे के साथ ही सरकार हर सड़क पर औद्योगिक गलियारे (UP industrial corridor) को विकसित कर रही है। बता दें कि ये गलियारे विनिर्माण, रसद और भंडारण केंद्र का निर्माण करेगी। इसका फायदा यह होगा कि इससे स्थानीय रोजगार और निवेश बढ़ सकेगा। बुंदेलखंड से लेकर पूर्वांचल और तराई क्षेत्र तक, इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव लगातार आ रहे हैं। यूपी में अब एक्सप्रेसवे से जुड़ी लिंक रोड और रिंग रोड शहरों को सीधे तौर पर कनेक्ट करेगी। इससे यातायात की भीड़ कम होगी।
