लोन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कई बार लोगों को तब पता चलता है जब उनके नाम पर किसी ने फर्जी लोन ले लिया होता है। ऐसी स्थिति में आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है। इसलिए समय-समय पर अपने CIBIL या क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करना बेहद जरूरी है। कुछ आसान स्टेप्स से आप मिनटों में अपना स्कोर चेक कर सकते हैं और फ्रॉड से बच सकते हैं।
आज के समय में बढ़ते साइबर फ्रॉड्स के खतरे ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है, आधार कार्ड हो या पैनकार्ड यदि आप अपने जरुरी दस्तावेजों को सुरक्षित नहीं करते हैं तो इनके गलत इस्तेमाल से आप बड़ी समस्या में पड़ सकते हैं। खासतौर पर आज के डिजिटल दौर में पैनकार्ड के गलत इस्तेमाल से फर्जी लोन लेना सबसे तेजी से बढ़ते साइबर फ्रॉड्स में से एक बन गया है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे मिनटों में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर यह पता लगा सकते हैं की आपके नाम पर कोई लोन लिया गया है या नहीं।
आपके नाम पर कोई लोन चल रहा है या नहीं ऐसे करें चेक
पैनकार्ड को लेकर बढ़ रहे फ्रॉड्स का एक कारण यह भी माना जा रहा है की डिजिटल बैंकोंग और ऑनलाइन वेरिफिकेशन के इस दौर में पैनकार्ड छोटे-बड़े वित्तीय लेनदेन का आधार बन गया है। जिसके चलते फर्जी वेबसाइट या साइबर अपराधी अक्सर लोगों के पैनकार्ड की डिटेल चुराकर फ्री लोन, जॉब एप्लीकेशन के नाम पर पैनकार्ड नंबर दर्ज कर देते हैं जिसकी आमलोगों को जानकारी भी नहीं होती।
ऐसे में कगी आपके नाम पर भी कोई लोन लिया गया है या नहीं यह जानने के लिए आप भारत में चार प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो CIBIL, Experian, Equifax और CRIF Highmark जैसी वेबसाइट पर साल में एक बार फ्री में अपनी क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में आपके सभी एक्टिव और क्लोजेद लोन की डिटेल्स दर्ज होती है, इसके अलावा आपका लोन कब से चल रहा है और आपने अब तक कितनी ईएमआई दी है, इसके साथ यदि कोई फर्जी लोन आपके पैन से जुड़ा है वह भी रिपोर्ट में दिख जाएगा।
फर्जी लोन मिलने पर करें ये काम
यदि आपकी रिपोर्ट में ऐसा कोई लोन दिखा रहा है जो आपने कभी लिया ही नहीं, तो सबसे पहले आप उस बैंक या संस्थान से सम्पर्क करें। अब कस्टमर केयर में जाकर उन्हें बताएं की ये फर्जी लोन है जिसके लिए आपने आवेदन नहीं किया, साथ ही उसी ब्यूरो की वेबसाइट पर जाकर “Dispute Section” में अपनी शिकायत दर्ज कर लें। अगर आपको बैंक से सहयोग न मिले तो cybercrime.gov.in पर जाकर फ्रॉड की ऑनलाइन शिकायत करें। आप चाहने तो अपने नजदीकी साइबर पुलिस स्टेशन में भी FIR दर्ज करवा सकते हैं।
पैन दुरूपयोग रोकने के लिए करें ये सेटिंग एक्टिवेट
अगर आप अपने पैन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको CIBIL, Experian, Equifax और CRIF Highmark जैसी एजेंसियों द्वारा दी जाने वाले Credit Monitoring Alert सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। इससे यदि कोई गलत तरीके से आपके पैन नंबर का इस्तेमाल करता यही तो आपको तुरंत एसएमएस या अलर्ट मिल जाएगा। इस फीचर की वार्षिक फीस केवल 100 से 200 रूपये के बीच है, जो आपके बड़े साइबर फ्रॉड से बचने में मदद करती है।
