NMRC Updates : नोएडा वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब NMRC की ओर से नोएडावासियों को मेट्रो सेवा की सौगात दी जाने वाली है। अब जल्द ही नोएडा में 3 नए रूट की सौगात दी जाने वाली है। इन नए मेट्रो रूट के निर्माण से नोएडा (NMRC Updates ) की कनेक्टिविटी अन्य शहरों के साथ बढ़ सकेगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं मेट्रो से जुड़े अपडेट के बारे में।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविटी को बेहतर और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए NMRC की ओर से बड़ी सौगात दी जाने वाली है। अब नोएडा में मेट्रो सेवा का विस्तार किया जा रहा है और हाल ही में नोएडा की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देने के लिए NMRC (Noida Metro Rail Corporation) ने नई दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। अब जल्द ही प्रदेश में 3 नए मेट्रो रूट बनाए जाने वाले हैं।
सलाहकार कंपनी का नाम
दरअसल, आपको बता दें कि दिसंबर से तीन प्रस्तावित मेट्रो रूटों की विस्तृत डिजाइन (Detailed Design) का काम शुरू होगा और इसके लिए डिटेल्ड डिजाइन कंसल्टेंट (Detailed Design Consultant) के चुनाव का प्रोसेस आखिरी चरण में हैं और अगले एक हफ्ते में सलाहकार कंपनी का नाम निर्धारित कर दिया जाएगा।
जानिए कितनी होगी तीनों रूटों की लंबाई
नोएडा में इन तीनों प्रस्तावित रूटों की लंबाई (length of three proposed routes) 31.595 किलोमीटर निर्धारित की गई है। नोएडा के इस प्रोजेक्ट के लिए तीन कंपनियां पहले ही दावेदारी कर चुकी हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए डीडीसी कंपनी अगले पांच सालों तक इन तीनों रूटों के डिजाइन, सिविल स्ट्रक्चर, विद्युत व यांत्रिक कार्यों के साथ ही ट्रैक से जुड़ी तकनीकी तैयारियों पर काम चलने वाला है। एनएमआरसी की ओर से इसके बदले 24.21 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
कौन सा होगा मेट्रो स्टेशन का लंबा मार्ग
इस मेट्रो स्टेशन (Noida Metro Station) का सबसे लंबा मार्ग सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क तक बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 17.345 किलोमीटर और इसमें 11 स्टेशन प्रस्तावित किए जाने का प्लान हैं और इसकी फाइल अभी केंद्र सरकार के पास है और लगभग 11.56 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 8 स्टेशन का निर्माण किया जाएगा और इस प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही सहमति पत्र जारी किया जा सकता है।
जानिए कौन सा होगा महत्तवपूर्ण रूट
ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी का रूट (Route from Greater Noida Depot to Bodaki) 2.6 किलोमीटर का बनाया जाने वाला है और इसमे 2 स्टेशन प्रस्तावित हैं। केंद्र की ओर से इस प्रोजेक्ट को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है और फिलहाल में मिट्टी की जांच का काम चल रहा है। एनएमआरसी का कहना है कि तीनों रूटों के सभी मेट्रो स्टेशनों पर सौर पैनल भी लगाए जाने वाले हैं और इन्हीं सोलर पैनलों से हर स्टेशन की बिजली सप्लाई की जाएगी, जिससे मेट्रो संचालन अधिक पर्यावरण-अनुकूल बनाया जाएगा।
दिसंबर से शुरू होगा डिजाइन ड्रॉइंग का काम
बता दें कि सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन और ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी रूट (Greater Noida Depot to Bodaki Route) का टोपोग्राफिक सर्वे का काम समाप्त होने को है। सर्वे के काम की यह रिपोर्ट डीडीसी को सौपीं जाएगी, ताकि पिलर निर्माण और अन्य इंजीनियरिंग डिजाइन को आखिरी रूप दिया जा सके। एनएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक जैसे ही डीडीसी कंपनी के चुनाव का काम पूरा होगा और दिसंबर से डिजाइन ड्रॉइंग तैयार करने का काम शुरू होगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में मेट्रो विस्तार का चरण शहरवासियों के लिए नई सुविधा लाएगा।
