Gold Price : नवंबर का आधा महीना बीत गया है और नवंबर का आधा महीना बीतने के साथ ही सेाने की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। आज 16 नवंबर को भी सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। अगर आप भी इन दिनों सोना (Sone Ke Rate) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में सोने के भाव क्या चल रहे हैं।
सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव के बीच अब सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस वेडिंग सीजन में सोना खरीददारों के पास सस्ते में सोना खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है। आज 16 नवंबर को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही कई शहरों में सोने (Gold Price Updates) के दाम नीचे चल रहे हैं। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में 10 ग्राम के रेट क्या चल रहे हैं।
दिल्ली समेत इन शहरों में सोने के भाव
राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली (Delhi Gold Prices)में 22 कैरेट सोना 1,16,590 रुपये प्रति 10 ग्राम व 24 कैरेट सोना 1,27,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट सोना 1,16,440 व 24 कैरेट सोना 1,27,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। इसके साथ ही अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Rates) में 22 कैरेट सोने का भाव 1,16,490 रुपये और 24 कैरैट सोने का भाव 1,27,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है।
इन महानगरों में 10 ग्राम गोल्ड के रेट
इसके साथ ही चेन्नई (Chennai Gold Prices) के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना 1,16,440 रुपये प्रति 10 ग्राम व 24 कैरेट सोना 1,27,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है और कोलकाता में सोने का भाव 1,16,440 रुपये प्रति 10 ग्राम व 24 कैरेट सोना 1,27,030 प्रति 10 ग्राम, भोपाल में 22 कैरेट गोल्ड 1,16,490 रुपये, 24 कैरैट सोना 1,27,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है।
इसके साथ ही लखनऊ (Lucknow Gold Rates) के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना 1,16,590 रुपये प्रति 10 ग्राम व 24 कैरेट गोल्ड 1,27,180 रुपये। जयपुर में 22 कैरेट सोना 1,16,590 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,27,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
2026 तक कितने हो जाएंगे सोने के भाव
जानाकारों का कहना है कि 2026 के बीच तक सोना (Gold Prices) 4600 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर सकता है। उनका कहना है कि दिसंबर 2026 तक सोने की कीमतें 4900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की संभावना है। रिपेार्ट के मुताबिक 2026 में सोना 5000 डॉलर से भी ज्यादा हो सकता है। यानि लंबे समय के निवेशकों के लिए सोना (Sone Ke Bhav) अब बेहतरीन ऑप्शन माना जा रहा है।
चांदी के लेटेस्ट रेट
जहां एक ओर सोने की कीमतों (Gol Rates) में गिरावट देखी जा रही है। वहीं, दूसरी ओर चांदी में भी मजबूती बनी हुई है। चांदी की कीमतों की बात कें तो चांदी का भाव 1,73,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी की स्पॉट कीमत (spot price of silver) कम होकर 52.03 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।
