Delhi AQI :दिल्ली में वायु का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। ठंड बढ़ने के साथ ही यहां पर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हेा रही है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई (Delhi AQI) गंभीर हो गया है, जिसको लेकर आईएमडी ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली में एक्यूआई कैसा रहने वाला है।
जहां एक ओर दिल्ली एनसीआर के कई शहरों में कोहरा छाया हुआ है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air pollution in Delhi-NCR) की रफ्तार थम ही नहीं रही है और दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में आ गया है। ऐसे में लोगों को आईएमडी की ओर से जहरीली हवा से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
दिल्ली में कितने पर चल रहा AQI
राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में एक्यूआई (AQI in Delhi) 397 रिकॉर्ड होने के एक दिन बाद भी जहरीली हवा बरकरार रही है , जो बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर खराब स्थिती में आ गया है। अशोक विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 415, बवाना में 441 AQI रिकॉर्ड किया गया है और बुराड़ी क्रॉसिंग में AQI 383, सीआरआरआई मथुरा रोड में AQI365, चांदनी चौक में AQI 419, द्वारका सेक्टर-8 में AQI (AQI in Dwarka Sector-8) 393, आईटीओ में AQI 418, जहाँगीरपुरी में 422 AQI दर्ज किया गया है। इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 389, मुंडका में 426, नजफगढ़ में 385 AQI रिकॉर्ड किया गया है।
किन जिलों में कितना रहा AQI
इसके साथ ही नरेला में AQI (AQI in Narela) 418, पटपड़गंज में AQI 399, पंजाबी बाग में 405 AQI रिकॉर्ड किया गया है और आरके पुरम में AQI 406, रोहिणी में 423 AQI , सिरी फोर्ट में 495 AQI , सोनिया विहार में AQI 410 दर्ज किया गया है। इसके अलावा विवेक विहार में 418 AQI और वजीरपूर में 447 AQI रिकॉर्ड किया गया है, जिनमे से ज्यादातर इलाके बेहद खराब या गंभीर श्रेणी में रहे हैं। सीपीसीबी वर्गीकरण के मुताबिक बता दें कि 0-50 के बीच एक्यूआई (Delhi Ka AQI) को अच्छा माना जाता है औश्र 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब माना जाता, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर माना जाता है।
GRAP 3 हुआ लागू
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता (Delhi air quality) में तेजी से गिरावट देखी जा रही है और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को पहले ही लोगों के बचाव के लिए लागू कर दिया है। इनका मकसद निर्माण, वाहनों की आवाजाही और औद्योगिक गतिविधियों पर रोक लगाकर उत्सर्जन को कंट्रोल में करना है।
