Gurgaon Best Places : नवंबर के इस महीने में घूमने का अलग ही मजा होता है, क्योंकि इस समय में यहां न तो ज्यादा सर्दी होती है और न ही अधिक गर्मी होती है। अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको गुड़गावं (Places to visit in gurgaon ) की ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जो इस गुलाबी सर्दी में किसी मिनी हिल स्टेशन से कम नहीं लगते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इन जगहों के बारे में।
इस गुलाबी सर्दी के मौसम में घूमने-फिरने का मजा दोगुना हो जाता है। ऐसे में कई लोग अपने काम से छुट्टी लेकर घूमने का प्लान करते हैं। कई लोग घूमने फिरने के लिए दिल्ली-एनसीआर के पास घूमने का प्लान करते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो आप गुड़गांव (Gurgaon Best Places) के पास घूमने का प्लान बना सकते हैं, क्योंकि यहां कुछ ऐसी जगहें हैं, जो किसी मिनी हिल स्टेशन से कम नहीं लगते हैं।
दमदमा झील भी है मिनी हिल स्टेशन
इसके साथ ही नवंबर (Best Places To Visit In Gurgaon) में घूमने के लिए दमदमा झील भी बेस्ट हो सकती है। बता दें कि दमदमा झील पहाड़ियों के बीच बसी हुई झील है, जो सर्दियों में किसी हिल स्टेशन जैसे लगता है। यहां पर आप नौकायन, रॉक क्लाइंबिंग और नेचर वॉक का मजा ले सकते हैं।
इस जगह को करें एक्सप्लोर
आप चाहे तो सर्दियों के मौसम में सुल्तानपुर पार्क (Gurgaon Sultanpur Park) में विजिट कर सकते हैं। इस गुलाबी मौसम में इस जगह का मौसम किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है। इस पार्क पर आती पक्षियों की चहचहाहट से पूरे वातावरण खुशनुमा हो जाता है। इस पार्क में सुबह के समय चल रही ठंडी हवाएं और हरियाली मन को अलग ही शांति देती है।
नीमराना फोर्ट में करें विजिट
आप वीकेंड पर चाहे तो नीमराना फोर्ट (Gurgaon Neemrana Fort) जा सकते हैं। ये एक रॉयल और शांत हिल-स्टेशन है। इस हिल स्टेशन पर ठंडी हवाओं में फोर्ट की बालकनी से अरावली का खूबसूरत नजारा किसी पहाड़ी स्टेशन जैसा लगता है। आप इस गुलाबी सर्दी में इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए फैमिली के साथ जा सकते हैं। आपको इस मौसम में यहां पर सुबह जाना चाहिए, ताकि आप ठंडी सुबह की फीलिंग को मिस न कर पाएं। एक इस गुलाबी सर्दी के मौसम में पिकनिक स्पॉट पर बैठकर इसका मजा लें।
