Tata Sierra : टाटा मोटर्स की गाड़ियों की भारतीय बाजारों में खूब डिमांड है और बढ़ती डिमांड को देखते हुए टाटा कंपनी मार्केट में नई-नई कारों को लॉन्च कर रही है। अब जल्द ही भारतीय बाजारों में Tata Sierra लॉन्च (Tata Sierra launching) की जाने वाली है, जिसकी लॉन्चिंग डेट फाइनल की जा चुकी है। टाटा सियारा की नई एसयूवी को देख फैंस दीवाने हो गए हैं। आइए खबर में जानते हैं इस नई एसयूवी के बारे में।
युवाओं के बीच टाटा Sierra को लेकर इंतजार बना हुआ है। अब जाकर टाटा कंपनी की ओर से टाटा सियारा की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया गया है। टाटा कंपनी की इस SUV का प्रोडक्शन मॉडल (New Tata Sierra 2025) देख फैंस दीवाने हो गए हैं और इस कार की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब टाटा सियारा का मॉडर्न डिजाइन फैंस के लिए बेहतर होने वाला है।
कैसा होगा नई Sierra का डिजाइन
दरअसल, आपको बता दें कि नई Sierra का डिजाइन (Design of new Sierra) पुराने 1990 मॉडल से लिया गया है, लेकिन इस एसयूवी को हैरियर और सफारी के डिजाइन थीम के मुताबिक ही आधुनिक बनाया गया है। बता दें कि इसे फ्रंट में कनेक्टेड LED DRL, चौड़ी ग्रिल के साथ दी गई है और इसे स्टाइलिश बंपर के साथ हेडलाइट बंपर में इंटीग्रेट की गई है।
इस एसयूवी में आइकॉनिक एल्पाइन विंडो (Iconic Alpine windows on SUV) भी शामिल है। नई सियारा में चार दरवाजे होंगे और सिंगल ग्लास रूफ नहीं मिलेगा। इसके अलावा फ्लश डोर हैंडल और डुअल-टोन मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी शामिल होने वाले हैं और इस एसयूवी का रियर डिजाइन सिंपल है, लेकिन LED टेल लैंप और ग्लॉसी ब्लैक बंपर इस एसयूवी के लूक को बढ़िया बना देते हैं।
आरामदायक सफर के लिए बेस्ट है टाटा Sierra
Sierra (Tata Sierra Updates) के केबिन में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप लगा हुआ है, जो कि डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैला है। इस केबिन में यलो हाइलाइट्स, पतले एसी वेंट्स और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है और इन सबके साथ इल्लुमिनेटेड लोगो भी बना हुआ है। इस एसयूवी की बैक सीट पर तीन एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलने वाला है। इससे आप आरामदायक सफर कर सकेंगे।कंपनी इसे 25 नवंबर को भारत में लॉन्च करने जा रही
टाटा की नई Sierra के स्पेसिफिकेशन
टाटा की इस नई Sierra में कई फीचर्स (Features Of Tata Sierra) देखने को मिलेंगे। फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, JBL साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड पावर सीटें, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं देखने केा मिलने वाली है। सेफ्टी के तौर पर इस एसयूपी में 7 एयरबैग, ABS के साथ EBD, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर देखने केा मिलेंगे और 360° कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस्ड फीचर भी इस एसयूवी में दिए जाने वाले हैं।
कैसा होगा टाटा Sierra का इंजन
इंजन के तौर पर गौर करें तो Sierra के पेट्रोल वर्जन (Petrol versions of Sierra) में 1.5-लीटर T-GDI टर्बो इंजन मिलने वाला है, जो 170PS पावर और 280Nm टॉर्क को जनरेट करता है। इस एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे और इस एसयूवी के डीजल वर्जन में 1.5-लीटर इंजन 118PS पावर और 260Nm टॉर्क को जनरेट करेगा, जिसे भी 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल क्लच के साथ ऑफर किया जाएगा। आगे चलकर इसे इलेक्ट्रिक वर्जन का भी ऑप्शन आएगा।
जानिए कितनी होगी एसयूवी की कीमत
अगर बात करें टाटा Sierra की कीमत (Price of Petrol versions of Sierra) की तो इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत तकरीबन 11 लाख रुपए के आसपास है। इस एसयूवी का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट और MG एस्टर जैसी SUVs से होने वाला है।
