UP Weather Update : यूपी में अब शीतलहर हवाओं के साथ ही कोहरा देखने को मिल रहा है। अब प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। यूपी (UP Weather Update) में तापमान में गिरावट से कंपकपाती सर्दी देखने को मिलने वाली है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी में मौसम कैसा बना रहने वाला है।
यूपी में तापमान तेजी से लुढ़कता जा रहा है। यूपी (UP Weather Update) में तापमान में गिरावट से आने वाले दिनों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के कई हिस्सों में इन दिनों तेजी से ठंड अपना पैर पसार रही है। वहीं, कई हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का मौसम कैसा बना रहने वाला है।
नवंबर के आखरी हफ्ते में गिरेगा तापमान
यूपी में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature in UP) लूढककर 8 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के आखरी हफ्ते में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार है। आज 19 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कोहरा देखने को मिल सकता है। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही यहां का मौसम सामान्य हो जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान (UP Ka Temprature) ऐसा ही बना रह सकता है।
किन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग (IMD Winter Alert) के मुताबिक आज 19 नवंबर को कई जिलों में कोहरा छाए रहने के आसार है। इन जिलों में मिर्जापुर, सोनभद्र, पीलीभीत, आजमगढ़, रामपुर, बरेली, हमीरपुर, ललितपुर, औरया,इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, शामली, सहारनपुर, मथुरा, मेरठ, आगरा, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, फरुखाबाद, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, फरुखाबाद, बहराइच, शाहजहांपुर, कौशाम्बी और प्रयागराज का नाम शामिल है।
आने वाले 4-5 दिनों कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Weather Forecast) में अभी कोई मौसम प्रणाली एक्टिव नहीं है। वैसे तो इस समय प्रदेश में हल्की शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। जिस वजह से अभी न तो ज्यादा सर्दी देखी जा रही है। वहीं, न तो अभी गर्मी देखी जा रही है। इस दौरान रात के समय में ठंड हो रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक कल 19 और 20 नवंबर को भी प्रदेश (UP Ka Mausam) में पूरी तरह से शुष्क बना रहने वाला है। वहीं, 21, 22 और 23 नवंबर को भी मौसम साफ रहने के आसार है। हालांकि, 19 नवंबर से लेकर 23 नवंबर तक यूपी में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
