Expressway Speed Limit : देश के कई हिस्सों में इन दिनों एक्सप्रेसवे की सौगात दी जा रही है। अब हाल ही में राजधानी दिल्ली से लगते एक एक्सप्रेसवे में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। दिल्ली से लगते इस एक्सप्रेसवे (Expressway Speed Limit ) पर बड़े बदलाव के बाद गाड़ियों की रफ्तार पर लगाम लगाया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि किस एक्सप्रेसवे में बदलाव किया जाएगा।
जैसे-जैसे एक्सप्रेसवे बनाए जाने की खबरें सामने आ रही है। वैसे-वैसे सड़क दुर्घटनाओं के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। अब हाल ही में एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों के लिए एक नया अपडेट सामने आया है। अपडेट के मुताबिक Delhi-NCR से लगते एक एक्सप्रेसवे (Expressway Updates) में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है, ताकि इस एक्सप्रसवे पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाले वाहनों पर लगाम लग सकें।
75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली एनसीआर से पास का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर अब तेज रफ्तार से दौड़ने वाले वाहनों पर रोक लगने वाली है। यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Expressway Industrial Development Authority) एक्सप्रेसवे पर गति सीमा को 120 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाया जाएगा और घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा किया जा सकता है। योगी सरकार का यह कदम लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम के मकसद से उठाया जा रहा है।
क्यों बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं
अब हाल ही में UPEIDA की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े और उनके कारणों की छानबीन की गई है और बैठक की अध्यक्षता UPEIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की ओर से की जा रही है। अतिरिक्त CEO का कहना है कि सर्दियों की रातों में घने कोहरे और कम विजिबलिटी के चलते दुर्घटनाएं बढ़ रही है। उनका कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए स्पीड लिमिट (Expressway speed limit) घटाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसका इवेलयूएशन किया जा रहा है। बता दें कि तेज रफ्तार के साथ शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क हादसे का बड़ा कारण है।
कैमरा-आधारित सिस्टम से रखी जाएगी निगरानी
बता दें कि छोटी गाड़ियां ही नहीं, बल्कि इसके साथ-साथ भारी वाहनों और बसों पर भी नई गति सीमा लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है। अभी इन सभी सुझावों पर बातचीत चल रही है और आखिरी फैसला जल्द लिया जाएगा। बैठक में इस बात को तय किया गया है कि सड़क नियमों (road rules) को तोड़ने पर कैमरा-आधारित सिस्टम (camera-based systems) से निगरानी रखी जाएगी।
नियमों के उललंघन पर चालान जारी
इसके साथ ही अगर किसी नियम को कोई व्यक्ति तोड़ता है तो उस व्यक्ति पर डिजिटल सबूतों के आधार पर चालान जारी होगा। इन नियमो के उल्लघंन में सही लेन में न चलना, दोपहिया पर बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग का नाम शामिल है। अगर वाहनचालकों द्वारा स्पीड लिमिट (Expressway Speed Limit) तेाड़ी जाती है तो उस पर ई-चालान पहले से लागू है। इसके साथ ही कई जगहों पर इंटरसेप्टर वाहनों और लेजर कैमरों की तैनाती में भी बढ़ौतरी की जाएगी।
