Maruti Cars : भारतीय बाजारों में मारुति की कारों का अलग ही दबदबा देखने को मिलता है। अब जल्द ही मारुति की एक बार नए लूक के साथ लॉन्च की जाने वाली है। मारुति की इस नई कार में कई बड़े बदलाव और कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। मारुति की ये कार (Maruti Car ) भारतीय बाजारों में कई कारों को सीधी टक्कर देने वाली है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि मारुति की किस कार की एंट्री होने वाली है।
मारुति की एक कार अब जल्द ही नए अपडेट के साथ लॉन्च होने वाली है।भारत की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट SUV (Popular Sub-Compact SUVs) अब नए लूक और दमदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजारों में पेश की जाने वाली है। मारुति की इस एसयूवी में CNG में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है। आइए खबर में जानते हैं मारुति की कौन सी कार लॉन्च की जाने वाली है।
कब लॉन्च होगी मारुति ब्रेजा
हम इस खबर में बात कर रहे हैं मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza Updates) की। मारुति ब्रेजा को 2016 में विटारा ब्रेजा के रूप में लॉन्च किया गया था और ये अपने एसयूवी जैसे डिजाइन , पावरट्रेन और कीमत के चलते काफी लोकप्रिय हो गई है। बता दें कि सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को 2020 में एक बड़ा फेसलिफ्ट मिला, जिसके बाद 2022 में एक जनरेशनल अपग्रेड किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 2026 में जो फेसलिफ्ट वेरिएंट आने वाली है। बता दें कि प्रोटोटाइप में पीछे की विंडशील्ड पर एक सीएनजी स्टिकर बना हुआ है, जिससे पता चलता है कि टेस्टिंग में शामिल वेरिएंट सीएनजी से लैस है।
कैसे होगा सेटअप बूट स्पेस
जानकारी के मुताबिक, नई 2026 मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza launching) फेसलिफ्ट में मारुति विक्टोरिस में एंट्री की गई और अंडरबॉडी सीएनजी टैंक लेआउट जैसा लेआउट आ सकता है। ये सेटअप बूट स्पेस को खाली करने के साथ ही फ्यूल लाइन, एग्जॉस्ट और प्लेटफार्म रेल में कई मैकेनिकल एडजस्टमेंट की जरूरत हो सकती है।
मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स
खास बात यह है कि नई 2026 मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट (New 2026 Maruti Brezza Facelift) में लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सूट के रूप में एक बड़ा सेफ्टी फीचर मिल सकता है। सेफ्टी के तौर पर इसमे 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS के साथ EBD, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट और थ्री-पॉइंट ELR रियर सेंटर सीटबेल्ट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
कैसा होगा एसयूवी का डिजाइन
ब्रेजा एसयूवी में नए डिजाइन (New design in Brezza SUV) वाले अलॉय व्हील और विक्टोरिस से बदले हुए एलईडी टेल लैंप जैसे छोटे डिजाइन में थोड़ा बदलाव हो सकता हैं। बता दें कि इस एसयूवी में अपडेटेड ट्रिम्स और अपहोल्स्ट्री, नया केबिन थीम और विक्टोरिस जैसा नया स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकता है।
हालांकि इस एसयूवी में इंजन ऐसा ही रह सकता है। 2026 मारुति ब्रेजा में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जारी रहने की संभावना है, जो 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इतना ही नहीं इस एसूयवी में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक भी उपलब्ध होंगे।
