Delhi Winter Shopping : अब पूरी तरह से सर्दियों की शुरुआत हो गई है और इन दिनों ठंडी हवाएं चल रही है। ऐसे में कई लोग सर्दियों की शॉपिंग का प्लान करते हैं। अगर आप भी इन दिनों सर्दियों की शापिंग के लिए सस्ते मार्केट की तलाश में हैं तो आज इस खबर में हम आपको दिल्ली (Delhi Winter Shopping) के ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप कम कीमत में बेस्ट क्वालिटी के कपड़े खरीद सकते हैं।
वैसे तो दिल्ली में कई ऐसे मार्केट है, जहां आप शापिंग के लिए जा सकते हैं। अगर नवंबर में हल्की सर्दी के साथ ही वेडिंग सीजन की शुरुआत भी हो गई है। ऐसे में अगर आप भी इन दिनों दिल्ली में शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको दिल्ली (Winter Shopping In Delhi) के ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप कम कीमत में झोला भर सामान ले सकते हैं।
दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट
दिल्ली का सबसे फेमस मार्केट सरोजनी नगर मार्केट (Sarojni Nagar Market) है। दिल्ली का ये मार्केट महिलाओं का पसंदीदा मार्केट है। दिल्ली के इस मार्केट में आपको हर मौसम के कपड़े मिल जाएंगे। दिल्ली का सरोजिनी नगर इतना पॉपुलर हो गई है कि हर कोई इस मार्केट से वाकिफ है। सर्दियों के कपड़ों के लिए तो ये बेस्ट मार्केट है। इस मार्केट में पहुंचने के लिए आप सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन उतरकर पैदल मार्केट तक जा सकते हैं।
जनपथ मार्केट भी है बेस्ट
दिल्ली के जनपथ मार्केट (Janpath Market) में भी आप सर्दियों के कपड़े कम दाम में खरीद सकते हैं। दिल्ली का ये मार्केट कनाट प्लेस के पास मौजुद है। इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको जनपथ मेट्रो स्टेशन उतरना होगा और आप वहां से आसानी से जनपथ मार्केट पहुंच सकते हैं। इस मार्केट में आप स्वेटर, हाईनेक, स्कर्ट, बूट्स और जैकेट के काफी बढ़िया ऑप्शन देख सकेंगे।
लाजपत नगर मार्केट में करें शापिंग
लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market) में आप बजट के हिसाब से सर्दियों के कपड़े खरीद सकते हैं। दिल्ली के इस बाजार में आप ट्रेडिशनल के साथ ही वेस्टर्न वियर के कपड़े खरीद सकते हैं। इस मार्केट में आप ओवर कोट, जैकेट और स्वेटर के कई ऑप्शन देख सकते हैं। इसके साथ ही आप इस मार्केट से ट्राउजर, बूट्स, कैप और शॉल भी बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, आपको बता दें कि इस मार्केट का नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर है, जहां से मार्केट वॉकिंग डिस्टेंस पर है।
पालिका बाजार में करें विजिट
आप चाहे तो दिल्ली के पालिका बाजार (Lajpat Nagar Market ) में शापिंग कर सकते हैं। दिल्ली का ये बाजार कनाट प्लेस में मौजुद है। ये मार्केट पूरी अंडरग्राउंड है। दिल्ली के इस मार्केट में आपको लड़कों से लेकर लड़कियों के कपड़ों काफी कम कीमत में मिल जाएंगे। आप यहां बेहद कम कीमत में बेस्ट क्ववालिटी के कपड़े खरीद सकते हैं।
