भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टी20 के नंबर 1 गेंदबाज हैं. अर्शदीप सिंह को लगातार टीम इंडिया के साथ रखा जाता है, लेकिन उन्हें खेलने का मौका कम ही मिलता है. अर्शदीप सिंह अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कई बार उनकी रील्स देखने को मिलती है, जिसमे वो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए दिख जाते हैं.
अब बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस का दिल अर्शदीप सिंह पर आया है और उन्होंने अर्शदीप सिंह को बेहद क्यूट बताया है. इसके साथ ही उन्हें अर्शदीप सिंह का ये मजाकिया अंदाज बेहद पसंद है.
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने Arshdeep Singh को ऑन कैमरा कहा क्यूट
टीवी की फेमस एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अभी हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर गईं थीं, इस दौरान रणवीर ने उनसे पूछा कि अभी तक वो सिंगल हैं, तो किस तरह के शख्स को डेट करना चाहती हैं. इस पर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा कि “समझ नहीं आता कि लोग हमेशा पति ढूँढने की जल्दी में क्यों रहते हैं.”
इसके बाद रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि आपकी जोड़ी टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के साथ अच्छी लगेगी. इस पर शहनाज गिल ने ऑन कैमरा स्माइल के साथ जवाब दिया “क्यूट है वो” इसके साथ ही शहनाज ने अर्शदीप की तारीफ़ करते हुए कहा “अर्शदीप का मजाकिया अंदाज उन्हें पसंद है. इसके अलावा वो आत्मविश्वास से भी भरे हुए हैं.”
Arshdeep Singh को लेकर शहनाज ने किया मजाक
इसके साथ ही शहनाज गिल ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लेकर एक मजाक भी किया. शहनाज गिल ने कहा कि
“उनकी गेंदबाजी मुझे डरा सकती है. बॉल मारेगा मेरे सर पे बजेगा मेरे. मेरे को वापस से रिप्लाई भी नहीं कर पाऊंगी उसको.”
गौरतलब है कि शहनाज गिल ने इसके पहले भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को अपने भाई जैसा बताया है. वहीं अब उन्होंने अर्शदीप सिंह पर अपना क्रश मजाकिया अंदाज में दिखाया है.
