Rajasthan Ka Mausam :राजस्थान में अब नवंबर बीतते के साथ ही कड़ाके की ठंड ने एंट्री मार दी है। कई जिलों में लगातार तापमान गिरने से कंकपाती ठंड महसूस की जा रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के आगामी दिनों के मौसम (Rajasthan Weather Forecast) को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राजस्थान के इन जिलों में कोहरा देखने को मिल सकता है।
वैसे तो देश के सभी हिस्सों में ठंड का आगमन हो गया है और बात करें राजस्थान की तो राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है और तापमान में लगातार कमी के चलते ठंड बढ़ रही है। राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) के कई हिस्सों में पारा सामान्य से नीचे आ गया है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि राजस्थान के मौसक को लेकर आईएमडी ने क्या अपडेट दिया है।
कुछ जिले में 6 डिग्री तक गिरा पारा
राजस्थान में इस समय में मौसम (Rajasthan Ka Mausam) शुष्क बना हुआ है। भले ही रात में ठंड बढ़ी हुई है, लेकिन दिन के समय खिली धूप से लोगों को राहत मिली है। वहीं, शीतलहर में भी कमी आई है। बीते 3-4 दिनों से राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर देखी जा रही थी, लेकिन अब शीतलहर में कमी के चलते लोगों को राहत मिली है। हालांकि कुछ जिले में तो तापमान गिरकर 6 डिग्री तक पहुंच गया है।
कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग (IMD Winter Alert) का कहना है कि राजस्थान में आगामी दिनों में भीषण सर्दी का कहर देखने को मिल सकता है और ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदेश वालों को खूब कोहरा देखने को मिल सकता है। घने कोहरा से प्रदेश में विजिबलिटी कम होगी। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की गई है। हालांकि अभी प्रदेश में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रह सकता है। इस दौरान रातें भी सर्द बनी हुई है। मौसम विभाग (IMD Winter Updates) का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव नजर आता रहेगा।
किन जिलों में कितना रहा तापमान
राजस्थान के अन्य जिलों की बात करें तो प्रदेश के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान (minimum temperature in Fatehpur) 6.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है और नागौर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री, सिरोही में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री, सीकर में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ ही जालौर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री, दौसा 8.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9 डिग्री, चूरू में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, भीलवाड़ा 9.5 डिग्री, अलवर 9.5 डिग्री, करोली 9.9 डिग्री, जोधपुर (jodhpur Temprature) 10.9 डिग्री और जयपुर में न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
