Best Winter Markets :अब सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में अगर आप भी इन दिनों सर्दियों क कपड़ों की शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। आज हम आपको दिल्ली (Cheapest Market in Delhi) के ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप सिर्फ 500 रुपये में झोला भर सामान की खरीददारी कर सकते हैं।
वैसे तो दिल्ली में कई ऐसी जगहे हैं, जहां आप घूमने फिरने जा सकते हैं। लेकिन राजधानी सिर्फ घूमने फिरने के लिहाज से आगे नहीं है, बल्कि यहां पर शापिंग के लिए भी कई जगहें हैं। दिल्ली के कई ऐसे मार्केट है, जो सर्दियों के कपड़ों की खरीददारी के लिए एकदम सही है। आज हम आपको दिल्ली के ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप सस्ते में शापिंग कर सकते हैं।
सरोजिनी नगर में करें विजिट
अगर आपके पास शापिंग (Delhi Markets For Winter) के लिए बजट बेहद कम है तो आप दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में विजिट कर सकते हैं। आप दिल्ली के इस मार्केट में 500 रुपये में ही अच्छा विंटर का कलेक्शन देख सकते है, जैसे जैकेट, स्वेटर या रजाई आदि। चीजों की खरीददारी कर सकते हैं। दिल्ली के इस मार्केट में आप गर्म टॉप या स्वेटर आदि, 200 रुपये में भी खरीद सकते हैं।
दिल्ली का जनपथ मार्केट
आप दिल्ली के इस मार्केट जनपथ मार्केट (Janpath Market in Delhi) में भी शापिंग कर सकते हैं। दिल्ली के इस मार्केट में आपको तिब्बती या होम डेकोर का सामान ज्यादा मिलेगा। सर्दियों के मौसम में आपको दिल्ली के इस मार्केट में गर्म कपड़े का बहुत ही अच्छा कलेक्शन देखने को मिलेगा। इस मार्केट में आपको हुडी 300 और स्वेटर 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा आप 2 से 3 तीन स्कार्फ 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
सीलमपुर मार्केट भी है बेस्ट
दिल्ली का एक ओर मशहुर मार्केट सीलमपुर मार्केट (Seelampur Market in Delhi) है, जो नॉर्थ दिल्ली के पास मौजुद हैं। दिल्ली के इस मार्केट में सर्दियों के कपड़ों का बढ़िया कलेक्शन देखने को मिलता है। सीलमपुर मार्केट महिलाओं का पसंदीदा मार्केट है। दिल्ली के इस मार्केट में सर्दियों के कपड़ों जैसे गर्म टॉप, गर्म शर्ट, गर्म स्कार्फ या पैंट के साथ-साथ आपको जरूरत का हर सामान 500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। ।
