भारतीय टीम का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी के मैदान में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. टीम इंडिया के लिए इस मैच में वापसी करना होगा. भारत पहला मैच कोलकाता टेस्ट साउथ अफ्रीका के हाथो हार गया है. टीम इंडिया के लिए अब कर या मरो का मुकाबला गुवाहाटी के मैदान में खेला जाना है जो शनिवार को खेला जायेगा. साउथ अफ्रीका इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी वही भारतीय टी बराबरी कर अपनी लाज बचाना चाहेगी. उससे पहले भारत को बड़ा झटका लगा है, BCCI ने एक खिलाड़ी को स्क्वाड से अलग कर दिया है.
BCCI ने किया बड़ा ऐलान, यह खिलाड़ी स्क्वाड से हुआ बाहर
पहले टेस्ट मैच में जब शुभमन गिल को अचानक गर्दन मे अकदन की वजह से महज 3 गेंद खेलकर बाहर हो गये थे. भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका था और भारत इस मैच को हार भी गया था. लेकिन अब दूसरे मैच में उनके बाहर होना तय नहीं था लेकिन अब BCCI ने खुद साफ़ कर दिया है टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
शुभमन गिल न केवल दूसरा टेस्ट खेल पाएंगे, बल्कि उनको स्क्वाड से भी रिलीज कर दिए गया हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से एक दिन पहले ही ये तय हो गया है कि शुभमन गिल अब नहीं खेलेंगे, इसलिए उन्हें जाने के लिए कह दिया गया है. वे अब जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलकर अपना इलाज कराएंगे.
नए कप्तान का हुआ ऐलान
महज एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान का बाहर होने के बाद BCCI ने नए कप्तान का नाम भी ऐलान कर दिया है. और यह साफ़ है ऋषभ पंत नए कप्तान बनाया गया है, पंत पहले मैच में गिल की जगह कप्तानी कर चुके है एल्किन अब पंत इस मैच में बतौर कप्तान उतरेंगे वह टीम इंडिया के टेस्ट में उपकप्तान है.
बीसीसीआई ने शुभमन गिल को रिलीज करने का फैसला करते हुए अपने ऑफिसियल एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया इस में उन्होंने लिखा कि
“भारतीय कप्तान शुभमन गिल जो पहले टेस्ट मैच में जो कोलकाता में खेला गया था, नेक इंजरी से पीड़ित थे, अब गुवाहाटी के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है.”
ऋषभ पंत पहली बार बने टीम इंडिया के कप्तान
इसी के साथ बीसीसीआई ने नए कप्तान के नाम का भी ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान बना दिया है. ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. इसके पहले वो शुभमन गिल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया है.
शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद साई सुदर्शन को नंबर 4 पर पहली बार टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. भारतीय टीम का ये खिलाड़ी कोलकाता टेस्ट से बाहर था, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपडेटेड टीम इंडिया
ऋषभ पंत (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
