Gold Price :बीते कई दिनों सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ गिरावट देखी जा रही थी, जिससे सोना खरीददारो को राहत मिली हुई थी, लेकिन अब एक ही झटके में एक बार फिर सोने की कीमतों में उछाल आ गया है। अगर आप भी इन दिनों सोना (Gold Price Updates) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में सोने के रेट क्या चल रहे हैं।
इस वेडिंग सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर अब भी जारी है। बीते कई दिनों की गिरावट के बाद अब एक ही झटके में सोने-चांदी के भाव में बंपर तेजी देखी गई है। एक ही दिन में सोने की कीमतों (Sone Ka Bhav) में जोरदार तेजी देखी गई है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में एक तोला कितने में मिल रहा है।
एमसीएक्स पर गोल्ड-सिल्वर के भाव
एमसीएक्स गोल्ड 5 दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट की बात करें तो इसके भाव 4 रुपये बढ़कर 1,24,195 रुपये प्रति 10 ग्राम (MCX Gold Price) पर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि एमसीएक्स चांदी 5 दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट के भाव में 99 रुपये की कमी आई है और कम होकर 1,54,052 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए थे।
सेशन के दौरान सोने ने 1,24,538 रुपये का इंट्राडे हाई रिकॉर्ड बनाया है और 1,21,546 रुपये का इंट्राडे लो रिकॉर्ड बनाया है। जबकि चांदी की कीमतों (MCX Silver Price ) ने 1,55,183 रुपये का इंट्राडे हाई और 1,50,350 रुपये का इंट्राडे लो बनाया।
घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के भाव
घरेलू सर्राफा बाजार में बीते दिनों के भाव 12,3980 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले बढ़कर आज 12,5840 रुपये प्रति ग्राम पर आ गए हैं। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव (22 carat gold rate) 11,5350 रुपये पर बना हुआ है, जो बीते दिनों बंद भाव 11,3650 रुपये प्रति 10 ग्राम से तेज बना है। वहीं, बात करें 18 कैरेट गोल्ड की तो 18 कैरेट सोने का भाव (Gold Price In India) 9,4380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो बीते दिनों 9,2990 रुपये पर रहे थे।
कितने हुए चांदी के रेट
चांदी के रेट की बात करें तो देश भर में चांदी के रेट (Silver Price In India) में आज तेजी देखी गई है। बीते दिनों चांदी की कीमत 1,61,000 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले बढ़ी हुई है। आज देशभर में चांदी का भाव 1,64,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है। यानी एक ही झटके में चांदी के रेट में 3,000 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है।
दिल्ली समेत अन्य शहरों में सोने के भाव
राजधानी दिल्ली (Delhi Gold Prices) में 24 कैरेट सोने के भाव 12,5990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और 22 कैरेट सोने की कीमत 11,5500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है और 18 कैरेट गोल्ड के रेट 9,4530 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चेन्नई (Chennai Gold Rate) में 24 कैरेट सोने की कीमत 12,6880 रुपये, 22 कैरेट सोने की कीमत 11,6300 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 9,7000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Gold Prices) में 24 कैरेट सोने का भाव 12,5840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है और 22 कैरेट सोने की कीमत 11,5350 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड का भाव 9,4380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोलकाता, बैंगलोर, पुणे, हैदराबाद और केरल में भी मुंबई के समान ही सोने की कीमतें चल रही है।
