Interesting Facts about Airport : अगर कहीं भी इमरजेंसी में जाना होता है तो ज्यादातर लोग वायु मार्ग सेवा का सहारा लेता है, क्योंकि यातायात साधनों की तुलना में सबसे तेज साधन होता है। ऐसे में यह जानना काफी रूचिमय होगा कि देश का एक ऐसा एयरपोर्ट (Interesting Facts about Airport ) ऐसा है, जहां से हर राज्य की सीधी फ्लाइट मिलती और इस एयरपोर्ट से आप 150 जगहों की यात्रा का सकते हैं।
वैसे तो देश भर में हर राज्य में अपनी अलग-अलग फ्लाइट और एयरपोर्ट देखने को मिलते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का एक एयरपोर्ट (Facts about Airport) ऐसा भी है, जो दुनिया की 150 डेस्टिनेशन को आस में कनेक्ट करता है और आप यहां से हर जगह की यात्रा कर सकते हैं। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि वो कौन सा एयरपोर्ट है, जहां से हर राज्य की कनेक्टिविटी है।
कौन सा है ये एयरपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, यह एयरपोर्ट दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi’s Indira Gandhi International Airport) है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) से दुनिया भर के 150 गंतव्यों का सफर किया जा सकता है। इस भारतीय एयरपोर्ट से बैंकॉक-डॉन मुआंग के लिए नई फ्लाइट हाल ही में शुरू हुई है, जो उड़ानों के शुभारंभ के साथ 150वां कनेक्शन स्थापित कर लिया गया है।
इतिहास में नाम रिकॉर्ड
बता दें कि एयरबस ए330 विमान (Airbus A330 aircraft) का यूज करके संचालित यह नया रास्ता व्यवसाय और छुट्टी के लिए यात्रियों के लिए वैकल्पिक ऑप्शन मिलता है। अब बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) का नाम जुड़ते ही दिल्ली एयरपोर्ट से जो फ्लाइटें मिलती है, उनकी संख्या अब कुल 150 पहुंच गई। बता दें कि दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) ने दुनिया भर के 150 जगहों से कनेक्ट होने वाले देश के पहले हवाई अड्डे के तौर पर इतिहास में नाम रिकॉर्ड किया गया है।
किन जगहों पर मजबूत हो रहा नेटवर्क
इसके साथ ही कई कार्य क्षेत्रो में भी नेटवर्क मजबूत किया जा रहा है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय पहुंच का विस्तार (Expanding international reach) किया जाना है और ट्रांस्फर यात्री की संख्या दोगुनी करने ने नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। इसके अलावा लंबी दूरी के यात्रियों के लिए पसंदीदा ऑप्शन और निर्बाध घरेलू-से-अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन से, भविष्य का सुपर कनेक्टर हब से बुनियादी ढांचा मजबूत किया जाने का प्लान है।
किन जगहों के लिए मिल रही फ्लाइट
गौर करने वाली बात यह है कि बीते कुछ सालों में दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) ने अपनी वैश्विक उपस्थिति में बढ़ौतरी की है, जहां से यात्रियों ने नोम पेन्ह, बाली डेनपसार और टोक्यो हानेडा, कैलगरी, वाशिंगटन डलेस, शिकागो ओ’हारे मॉन्ट्रियल, वैंकूवर, विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन (Specific international destinations) का सफर किया है। यात्रियों का इन जगहों पर जाने से पता चलता है कि यह विविध और बढ़ता हुआ नेटवर्क बढ़िया कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करता है।
