Ganga Expressway : यूपी के गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर लोगों के बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। गंगा एक्सप्रेसवे का काम तकरीबन पूरा होने को है और इस एक्सप्रेसवे का जल्द उद्घाटन किया जाने वाला है। ये एक्सप्रेसवे 594 कि मी लंबा बनाया जाने वाला है और अब ये एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway News) ट्रायल के लिए शुरू किया जाने वाला है। आइए खबर में जानते हैं गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़े अपडेट के बारे में।
यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बीते कुछ समय से गंगा एक्सप्रेसवे का काम तेजी से किया जा रहा है और अब जाकर गंगा एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा होने को है। यूपी के इस एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway Projects) से कई जिलों के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी का ये एक्सप्रेसवे कब तक खुल जाएगा।
कहां से कहां तक बनेगा ये एक्सप्रेसवे
गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) मेरठ से प्रयागराज तक बनाया जाएगा और इस एक्सप्रेसवे का लगभग काम पूरा हो गया है। इस एक्सप्रेसवे का सिर्फ उन्नाव-हल्द्वानी सेक्शन (Unnao-Haldwani section) में थोड़ा काम रहता है। बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे पर 1498 में से 1497 स्ट्रक्चर पूरा किया जा चुका हैं। यूपीडा के मुताबिक, दिसंबर में ट्रायल का काम पूरा होते ही जनवरी तक प्रधानमंत्री इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर देंगे।
कब करेंगे प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के मेरठ से बदायू तक के पहले सेक्टर में 129 किमी की लंबाई में बड़े 322 स्ट्रक्चर मौजुद हैं। इसके निर्माण में सिंभावली सहित ज्यादातर काम पूरा किया जा चुका है। यूपीडा के अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर के पहले वीक में इसका ट्रायल का काम पूरा कर लिया जाएगा।
उसके बाद फाइनल टेस्ट करके 15 जनवरी तक प्रधानमंत्री इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन (opening of ganga expressway) करेंगे। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर पांच स्थानों पर फाइटर प्लेन उतारने के लिए योग्य स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। जिसका प्रयोग आपात स्थिति में किया जा सकेगा।, जिसका यूज इमरजेंसी में किया जाएगा।
इन जिलों के औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार
यूपी में अगले साल में गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway News) के तौर पर प्रयागराज तक का नया एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) मिल जाएगा। ये एक्सप्रेसवे 594 किमी लंबा बनाया जाने वाला है ओर इस 594 किलोमीटर के एक्सप्रेस वे को बनाने का काम नवंबर में पूरा हो जाएगा।
इस एक्सप्रेसवे के के निर्माण के पूरा होते ही मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ व प्रयागराज के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। इतना ही नहीं इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारे का भी निर्माण किया जाएगा।
एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार
यूपी के दोनों सिरों के लोगों को सुगम सफर का मौका मिलेगा। यूपी एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UP Expressways Industrial Development Authority) द्वारा एक्सप्रेसवे के कार्य को आखिरी रूप देने की तैयारी है। इस प्रोजेक्ट में 36,230 करोड़ रुपये की लागत आंकी गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए 7453.13 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है, जिसका विस्तार हरिद्वार किया जा रहा है। ये एक्सप्रेसवे छह लेन का बनाया जाएगा।
इस एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार (Speed of vehicles on expressway) 120 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से रह सकती है। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर के जलालाबाद में फाइटर प्लेन के लिए 3.5 किलोमीटर हवाई पट्टी के निर्माण का काम भी पूरा कर लिया गया है। ठीक ऐसे ही तीन और स्थान विकसित करने की तैयारी की जा रही है।
ट्रायल एक्सपर्ट के सामने होगा विभागिय
बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway Updates) पर सिंभावली में रेलवे ट्रैक पर काम रूका हुआ था, जिसको लेकर बीते दो महीनो में इस मामले को लेकर तीन बार अधिकारियों की बैठक भी की गई थी। अब इसका काम भी पूरा हो गया है। अब दो दिन पहले इसकी रिपोर्ट भी यूपीडा को भेज दी गई है।
इसके बाद इसके ट्रायल का रास्ता क्लियर हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर ट्रायल करने से पहले इस पर एक ट्रायल एक्सपर्ट के सामने ही डिपार्टमेंटल किया जाएगा। ये होने के तुंरत बाद ही अंतिम ट्रायल का ऐलान किया जाएगा और उसके बाद उदघाटन की तारीखों के बारे में बताया जाएगा।
इतने समय में पहुंच जाएंगे मेरठ से प्रयागराज
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि हाईवे निर्माण (UP highway construction) का तकरीबन 96 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वहीं, मुख्य कैरिजवे का काम 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है और मेरठ और बदायूं सेक्शन के निर्माण का काम 130 किलोमीटर ट्रायल के लिए तैयार हो गया है। इसके पहले प्रस्तावित ट्रायल रन का काम दिसंबर के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा।
एक्सप्रेसवे का उद्घाटन उम्मीद है कि जनवरी 2026 के दूसरा सप्ताह में हो जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि मेरठ से प्रयागराज (Meerut to Prayagraj Expressway) यात्रा का वक्त सिर्फ 6 घंटे में पूरा कर दिया जाएगा।
