Kia SUVs : किआ कंपनी की ओर से मार्केट में बढ़ती मांग के चलते नई-नई कारें लॉन्च की जा रही है। अब जल्द ही किआ कंपनी की ओर से भारतीय बाजारों में 2 जोरदार SUVs को लॉन्च (Kia SUVs Launching) करने की तैयारी कर रही है। इन दोनों एसयूवी में एक पेट्रोल वर्जन में पेश की जाने वाली है और दूसरी इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश की जाने वाली है। आइए खबर में जानते हैं इन दोनों एसयूवी के बारे में।
अगर आप भी किआ कंपनी की कोई एसयूवी लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। किआ कंपनी की ओर से भारतीय बाजारों में दो नई कारों को लॉन्च किया जाने वाला है। किआ कंपनी की ये दोनों एसयूवी फीचर्स (Features of Kia SUVs) के मामले में एकदम धाकड़ होने वाली है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इन दोनों एसयूवी के बारे में
कौन सी दो कारें होंगी लॉन्च
किआ इंडिया की ओर से किफायती इलेक्ट्रिक वाहन, हाइब्रिड और सी-सेगमेंट एसयूवी समेत कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने का प्लान है। हालांकि ये एसयूवी 2028 तक लॉन्च करने के आसार है। वाहन निर्माता कंपनी की ओर से नई जनरेशन की किआ सेल्टोस (New-generation Kia Seltos) और किआ सिरोस ईवी को लॉन्च (Kia Siros EV launched) करने की तैयारी की जा रही है। नई सेल्टोस दिसंबर 2025 के हफ्तो में बिक्री के लिए मौजुद होगी। हालांकि अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है और इलेक्ट्रिक सिरोस 2026 की पहली तिमाही में शोरूम मिलने लगेगी।
किआ सेल्टोस कब होगी लॉन्च
बता दें कि दूसरी जनरेशन की सेल्टोस (Kia Seltos) की बीते कुछ समय से टेस्टिंग की जा रही है। किआ की इस एसयूवी में अपोजिट यूनाइटेड डिजाइन लैंग्वेज होगी। 2026 किआ सेल्टोस में नए डिजाइन की ग्रिल, नए डिजाइन वाले हेडलैंप, नए फॉग लैंप क्लस्टर और टेल लैंप को कनेक्ट करने वाली नई एलईडी लाइटिंग स्ट्रिप मिल सकती है।
नई किआ सेल्टोस के फीचर्स
लान्च होने वाली इस नई किआ सेल्टोस 2026 (New Kia Seltos 2026) के इंटीरियर में नए अपहोल्स्ट्री फीचर्स (New upholstery features) मिलने वाले हैं और इस नए फीचर्स जैसे कई बड़े अपग्रेड देखे जा सकते हैं। इस एसयूवी में 115 बीएचपी वाला ऑप्शन मिलेगा और 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 160 बीएचपी वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 116 बीएचपी वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन देखने को मिलेगा। बता दें कि 2027 में इस लाइनअप में एक हाइब्रिड वेरिएंट को भी जोड़ा जाने वाला है।
किआ सिरोस ईवी का लूक
बता दें कि भारतीय बाजारों में कैरेंस क्लैविस ईवी (Carens Clavis EV) के बाद, किआ साइरोस ईवी ब्रांड की दूसरी किफायती इलेक्ट्रिक कार पेश होने वाली है और इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी (compact electric suv) में बॉक्सी लुक देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें कई ईवी-एलिमेंट्स भी जुड़ने वाले हैं। इस एसयूवी में चार्जिंग पोर्ट आगे के दाहिने फेंडर पर मौजूद होगा।
मिलेंगे इतने kWh बैटरी पैक
हालांकि अभी इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक कार का केबिन लेआउट (Cabin layout of an electric car) और फीचर्स ICE मॉडल जैसे हो सकते हैं। किआ साइरोस ईवी, हुंडई इंस्टर ईवी वाला प्लेटफॉर्म शेयर कर सकती है और इसमें FWD सिस्टम भी हो सकता है। इसके साथ ही इसमें हुंडई ईवी से 42kWh और 49kWh के बैटरी पैक भी मिलेंगे।
