Rajasthan Ka Mausam : राजस्थान में अब सर्द हवाओं के चलते ठंड का असर बढ़ गया है और अब जल्द ही राजस्थान में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में अब बारिश देखने को मिलने वाली है और बारिश के चलते यहां के लोगों को ठिठुरन भरी ठंड देखने को मिल सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि राजस्थान का मौसम (Rajasthan Ka Mausam) कैसा बना रहेगा।
राजस्थान में इन दिनों ठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है। अब इस दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में कोहरा भी घना होने लगा है। इस दौरान राजस्थान में सर्द हवाओं के चलते लोगों को कंपकंपी ठंड का भी एहसास हो रहा है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि राजस्थान में मौसम (rajasthan weather forecast) कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आज राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam ) के कुछ हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रह सकता है। आज बारिश के कोई आसार नहीं है। अभी फिलहाल में प्रदेश के शेखावटी क्षेत्र और आसपास के जिलों में न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। वहीं, अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के ऊपर बना है। मौसम विभाग का कहना है कि 27 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के आसार है। जिसके चलते कई हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।
किन जिलों में बरसेंगे मेघा
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Weather Updates) में कल 26 नवंबर को मौसम साफ रह सकता है। 27 नवंबर को अजमेर, उदयपुर, बाड़मेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं, 28 नवंबर को एक बार फिर मौसम साफ रह सकता है। अभी इन दिनों तो राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast) में उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के चलते दिन में भी ठंड का असर बढ़ गया हैं। इस वजह से कई शहरों में दिन का पारा 1 से 2 डिग्री तक कम हुआ है।
राजस्थान के किन जिलों में रहा सबसे ठंडा मौसम
राजस्थान में बीते दिनों सबसे ठंड मौसम फतेहपुर में रहा है। फतेहपूर का न्यूनतम तापमान (Fatehpur minimum temperature) 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज रिकॉर्ड किया गया है। इसके साथ ही दौसा में 8.4 डिग्री न्यूनतम तापमान , लूणकरणसर में 6.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है और चूरू में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री, सीकर में 8 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
किन जिलों में कितना रहा न्यूनतम तापमान
इसके अलावा नागौर में न्यूनतम तापमान (minimum temperature in Nagaur) 8.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉउर् किया गया हैं। वहीं सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, जैसलमेर में अधिकतम तापमान (Maximum temperature in Jaisalmer) 29.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है और जोधपुर में 28.5 डिग्री, बीकानेर में 29 डिग्री, श्रीगंगानगर में 28.3 डिग्री और नागौर में 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
