कटहल की खेती कर करें बंपर कमाई ,जानिए पूरी डिटेल्स

 
pic

कटहल की खेती से किसान बंपर कमाई कर सकते है स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होने के साथ ही यह किसानों के लिए भी बहुत लाभकारी होता है बड़े शहरों में इसकी मांग अधिक रहती है इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते है कटहल के पेड़ को एक बार लगा दिया जाए तो वह किसानों को कई सालों तक कमाई देता है किसान थोड़ी देखरेख कर शानदार कमाई कर सकते है 

pic
कटहल को किसी भी प्रकार की जलवायु और भूमि में उगाया जा सकता है लेकिन इसके अच्छी कमाई के लिए काली मिटटी अधिक उपयुक्त रहती है और शुष्क जलवायु अच्छी रहती है कटहल की कई किस्मों की खेती की जा सकती है 
स्वर्ण पूर्ति 
यह सब्जी के लिए अच्छी किस्म है इसका फल छोटा रंग गहरा हरा रेशा कम छोटा एवं पतले आवरण वाला तथा बीच का भाग मुलायम होता है इस किस्म के फल देर से पकने के कारण लंबे समय तक सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है  
स्वर्ण मनोहर 
कटहल की यह किस्म छोटे आकर के पेड़ में बड़े बड़े एवं अधिक संख्या में फल देने वाली किस्म मानी जाती है इस किस्म में फरवरी के पहले सप्ताह में फल लग सकते है जिनको छोटे अवस्था में बेचकर अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सकता है 
खजवा 
इस किस्म के फल जल्दी पक जाते है यह ताजे फलों के लिए उपयुक्त किस्म है 

pic
कटहल के पौधे को वानस्पतिक विधि में कलिकायन तथा ग्रेफ्टिंग तैयार किया जाना चाहिए इस विधि से पौध तैयार करने के लिए मूल वृंत की जरूरत होती है जिसके लिए कटहल के बीजू पौधों का इस्तेमाल किया जाता है मूल वृंत को तैयार करने के लिए ताजे पके कटहल से बीज निकाल कर 400 गेज की 25x 12x 12 सें.मी. आकर वाली काली पॉलीथिन की थैलियों में बुवाई करना चाहिए थैलियों को काली बलुई चिकनी मिटटी तथा गोबर की सड़ी खाद को बराबर मात्रा में मिलकर बुवाई से पहले भर देना चाहिए 
कटहल के पौधे को 10& 10 मी की दुरी पर लगाया जाता है पौध रोपण के बाद समुचित रेखांकन के बाद निर्धारित स्थान पर मई जून के महीने में 1x 1x 1 मीटर के गड्ढे तैयार किए जाते है गड्ढों को 15 दिन खुला रखने के बाद ऊपरी मिटटी दूसरी तरफ रख देते है 15 दिन बाद इन गड्ढों में गोबर की सड़ी हुई खाद करंज की कली और 100 ग्रा.एन.पी के मिश्रण अच्छी तरह मिलककर भर देना चाहिए  कटहल के पेड़ के फल लगने के 100 -120 दिनों बाद तोड़ने के लायक हो जाता है मेरठ के हस्तिनापुर ब्लॉक के गांव रनिननगला निवासी मनोज पोसवाल की खेती करके हर साल 20 लाख रूपये तक की बंपर कमाई करते है