क्या आपने देखि है सेलिब्रिटी बनी लंबे कान वाली बकरी की तस्वीरें ??

सोशल मिडिया पर आय दिन अजीबो गरीब फोटोज और वीडियो वायरल होती है ऐसे में अब इन दिनों एक ऐसी बकरी की फोटोज सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएगे इस बकरी के कान इतने बड़े है की वो फर्श को भी छू जाते है
ये बकरी पाकिस्तान में पैदा हुई है जिसकी फोटोज इन दिनों सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है अब ये दुनियाभर में मशहूर हो रही है। पाकिस्तान के कराची में बकरी पालने वाली मुहम्मद हसन नरेजो तब हैरान हो गए जब उनके यहाँ एक बकरी लंबे कानो के साथ पैदा हुई। पाकिस्तान में जन्मी इस बकरी के कानो की लंबाई लगभग 19 इंच यानी की 46 सेमि है ऐसे में अब सुनंने में आ रहा है की ये वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना सकता है
इस बकरी नाम सिम्बा है ये 5 जून को सिंध में हुई है और ये जन्म के साथ ही स्थानीय मिडिया में छा गयी है और अब धीरे धीरे ये दुनियाभर में मशहूर हो रही है। अब बकरी के मालिक ने बताया की मुझे उम्मीद है की जल्द ही मेरी बकरी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो सकता है ये बकरी की नस्ल न्यूबियन है। इस नस्ल लंबे कानो वाली बकरी के तोर पर जानते है इसके कान जन्म से लंबे होने पर ये सोशल मिडिया पर छा गयी है।